facebookmetapixel
निर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

Realme 10 Pro+ 5G review: क्या मिडरेंज का एक ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है, Realme का यह फोन ?

Last Updated- December 16, 2022 | 1:22 PM IST
Realme pro plus 5G

साल के अंत में सेल के सीजन से पहले चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने ‘Realme 10 Pro सीरीज’ का नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा है। ‘Realme 10 Pro Plus 5G’ मिड रेंज का स्मार्टफोन है, जो दोनों तरफ से घुमावदार यानी कर्व्ड एमोलेड (AMOLED) स्क्रीन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की यही विशेषता इसे बाजार में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन्स से अलग एवं खास बनाती है।

MediaTek के Dimensity 1080 सिस्टम-ऑन-चिपसेट से चलने वाला यह स्मार्टफोन Realme का पहला फोन है, जिसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम-आधारित ‘Realme UI 4.0′ इंटरफेस है।

स्मार्टफोन दिखने में पतला और हल्का है, मगर 5,000 mAh की दमदार बैटरी से लैस है और 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसे SUPERVOOC चार्ज के नाम से जाना जाता है। अच्छी तस्वीर लेने के लिए कैमरे को भी अपडेट किया गया है। फोन के बैक पर 108 मेगापिक्सल का ‘सैमसंग HM6’ प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। 25,999 रुपये (रिव्यू किया गया 8GB + 128GB वाला फोन) की कीमत पर Realme 10 Pro Plus 5G एक ऑल-राउंड स्मार्टफोन लगता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

डिजाइन

Realme 10 Pro Plus 5G दोनों तरफ से कर्व्ड AMOLED स्क्रीन वाला पतला और हल्का स्मार्टफोन है। कर्व्ड AMOLED स्क्रीन फोन को और पतला लुक देती है। प्लास्टिक से बने इस स्मार्टफोन में बैक पर ग्रेडिएंट रिफ्लेक्टिव डिजाइन है, जिसके ऊपरी बाएं कोने में ट्विन-रिंग कैमरा मॉड्यूल है। स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरे को एक रिंग में और दो कैमरा सेंसर को दूसरी रिंग में फिट किया गया है। रिव्यू किया गया स्मार्टफोन ‘हाइपरस्पेस गोल्ड’ रंग का था, इसका बैक कवर चमकदार है। इसलिए फोन पर उंगलियों के निशान बड़ी आसानी से छप जाते है और फोन की चमक फीकी पड़ जाती है। आप अन्य दो कलर ऑप्शन (डार्क मैटर और नेबुला ब्लू ) में से किसी एक को चुन सकते है। यदि आप मैटल डिजाइन पसंद करते हैं तो हाइपरस्पेस गोल्ड ले सकते हैं।

डिस्प्ले

Realme 10 Pro Plus 5G में 120Hz के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ दोनों तरफ से कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है। ऊपर और नीचे की तरफ पतले बेजल के साथ फोन में काफी अच्छा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। इसके अलावा जेस्चर नेविगेशन के साथ फोन का उपयोग करना काफी नेचुरल लगता है। इंटरफेस के हिस्से के रूप में उपलब्ध साइडबार टूल के साथ दोनों तरफ से कर्व्ड स्क्रीन रोजमर्रा के उपयोग और मल्टीटास्किंग के लिए फायदेमंद है।

ऑडियो

अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो लाउड और क्लियर हैं। फोन में डॉल्बी एटमॉस के लिए सपोर्ट की कमी है और बैलेंस ठीक नहीं है क्योंकि इयरपीस स्पीकर की तुलना में बॉटम फायरिंग स्पीकर लाउड है, लेकिन कुल मिलाकर फोन की कीमत के आधार पर देखें तो ऑडियो अनुभव अच्छा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां 3.5 mm ऑडियो आउटपुट जैक नहीं है।

कैमरा

स्मार्टफोन में बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे को एक रिंग में और दूसरे दो कैमरा सेंसर को दूसरी रिंग में फिट किया गया है। पहला 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल वाला कैमरा सेंसर है और दूसरा मैक्रो सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर रियलमी स्मार्टफोन्स के लिए नया है। इसलिए परफॉरमेंस में कुछ कमी दिख रही है। दिन की रोशनी में प्राइमरी कैमरा अच्छी परफॉरमेंस देता है। पिक्सेल रिच (pixel-rich sensor) सेंसर प्राकृतिक शेलो डेप्थ ऑफ फील्ड (shallow depth-of-field) उत्पन्न कर सकता है और अच्छे डीटेल्स के साथ फ्रेम कैप्चर कर सकता है। मगर इनडोर शॉट्स और लो-लाइट होने पर इसकी सीमाएं खुलकर सामने आ जाती हैं।

फोन में अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर भी कमजोर है। इसमें क्लैरिटी की कमी है और हाईलाइट्स तथा शेडो जैसे महत्वपूर्ण डीटेल्स को कैप्चर नहीं कर पाचा है। नवीनता के लिए मैक्रो लेंस है। यह 4 सेटीमीटर की दूरी से क्लोज़-अप शॉट लेता है, लेकिन उसकी गुणवत्ता खराब है।

फ्रंट कैमरा सेल्फी लेने और फ्रंट-फेसिंग पोर्ट्रेट लेने में बेहतर है। हालांकि यह भी लो-लाइट में संघर्ष करता है।

परफॉरमेंस

MediaTek के Dimensity 1080 5G SoC चिपसेट द्वारा संचालित ‘Realme 10 Pro Plus 5G’ एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रियलमी का पहला स्मार्टफोन है। फोन की परफॉरमेंस अच्छी है। UI में नयापन है, जैसे बेहतर ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, आइकन के लिए मैचिंग कलर पैलेट के साथ थीम और बहुत कुछ। मगर बहुत अधिक ब्लोटवेयर हैं। इससे भी बदतर होम स्क्रीन पर गुमनाम ऐप्स वाले फोल्डर होते हैं, जो एक टैप पर फोन में इंस्टॉल हो जाते है।

बैटरी और चार्जिंग

Realme 10 Pro Plus स्टैंडअलोन नेटवर्क पर 5G के साथ नियमित उपयोग पर लगभग एक दिन का मामूली बैटरी बैकअप देता है। ऑन-बैटरी का समय 4 जी नेटवर्क पर कुछ घंटों तक बढ़ जाता है। फोन 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स में 80W चार्जर आता है। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 50 मिनट का समय लगता है, लेकिन अगर आप चार्ज करते समय फोन का उपयोग ज्यादा बैटरी खाने वाले काम के लिए करते हैं तो चार्जिंग की गति काफी धीमी हो जाती है।

अंतिम निर्णय

Realme 10 Pro Plus 5G एक अच्छा मिडरेंज स्मार्टफोन है, जो Realme UI 4.0 से प्रभावित इमेजिंग और ब्लोटवेयर से लैस है। ब्लोटवेयर और ऐप्स रिकमेंडेशन की समस्या को स्वीकार करते हुए Realme ने कहा कि वह ‘इस त्रुटि को सुधारने के लिए सख्त सुधारात्मक कदम उठा रहा है।’ इसके अलावा, वह ‘ऐसे ऐप की स्क्रीनिंग करके उपयोगकर्ता के अनुभव को मॉडरेट कर रहा है।’

ऐसा लगता है कि भविष्य में मिलने वाले सॉफ़्टवेयर अपडेट अनुभव को बेहतर बने सकते है, लेकिन इमेजिंग अनुभव के संबंध में Realme की तरफ से ऐसा कोई वायदा नहीं किया गया है। Realme 10 Pro Plus 5G अपने सेगमेंट का सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन बन सकता है, यदि इसके आगामी फर्मवेयर अपडेट इसकी इमेजिंग और इंटरफेस से जुड़ी समस्याओं में सुधार करते हैं। मगर अपने मौजूदा स्वरूप में यह एक ऑल-राउंड स्मार्टफोन नहीं है।

First Published - December 16, 2022 | 1:05 PM IST

संबंधित पोस्ट