WhatsApp Event Feature: मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले पर्सनल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर धमाकेदार फीचर लाकर अपने यूजर्स को चौंकाता रहता है। शायद इसी वजह से यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बना हुआ है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप ‘इवेंट’ नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी तरह की प्लानिंग को बहुत ही आसान बना सकता हैं।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉइड 2.24.9.20 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा के साथ शुरू हो गई है और जल्द ही व्यापक रिलीज के हिस्से के रूप में अन्य यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि, कंपनी ने इवेंट फीचर को मई 2024 में WhatsApp Communities के लिए रिलीज किया था। मगर व्हाट्सएप अब लेटेस्ट अपडेट के साथ इस फीचर को रेगुलर ग्रुप चैट में भी पेश करने जा रहा है।
व्हाट्सएप का नया इवेंट फीचर यूजर्स को नाम, डिस्क्रिप्शन, डेट, टाइम और लोकेशन जैसे डीटेल्स भरकर ग्रुप चैट के भीतर ईवेंट बनाने की अनुमति देगा। ईवेंट के निर्माण के बाद, ग्रुप के सदस्य निमंत्रण को स्वीकार या अस्वीकार करने में सक्षम होंगे और इवेंट क्रिएटर जरूरत के हिसाब से बाद में इवेंट डिटेल्स को अपडेट भी कर सकता हैं।
? WhatsApp beta for Android 2.24.14.9: what’s new?
WhatsApp is widely rolling out an event feature for group chats to everyone!https://t.co/Z52jpEX8cT pic.twitter.com/x05Eik99Wb
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 28, 2024
कुल जमा बात यह है कि इवेंट फीचर एक कैलेंडर से ज्यादा कुछ नहीं है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लिंक के ऑइकन (जहां पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, कॉन्टैक्ट और पोल का ऑप्शन नजर आता है) उसी जगह पर इवेंट का नया ऑप्शन भी मिलेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप पर बाकी सभी चीजों की तरह, ग्रुप चैट में ईवेंट भी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे और केवल बातचीत में भाग लेने वालों लोगों के पास ही इवेंट से संबंधित जानकारी तक पहुंच होगी।