facebookmetapixel
CJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रमNBFCs के लिए टू-व्हीलर फाइनेंस सेक्टर में 18-19% ग्रोथ की उम्मीद, प्रीमियम बाइक की मांग बढ़ी: रिपोर्टRBI दिसंबर में देगा तोहफा? अर्थशास्त्रियों ने कहा – लोन होगा सस्ता, GDP ग्रोथ में आएगी और तेजीVodafone Idea को बड़ी राहत! SC ने केंद्र को दी AGR मामले की समीक्षा करने की छूट; शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई परLensKart IPO: 31 अक्टूबर को खुलेगा ₹7,278 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹382-₹402 तय; जानिए हर डीटेलPMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान6-9 महीनों में ₹792 तक जा सकता है Hospital Stock, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही मौकानतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

WhatsApp ग्रुप में अब बना सकेंगे इवेंट, फेल नहीं होगा कोई प्लान! जानिए नया फीचर कैसे करेगा काम

WhatsApp Event Feature: व्हाट्सएप का नया इवेंट फीचर यूजर्स को नाम, डिस्क्रिप्शन, डेट, टाइम और लोकेशन जैसे डीटेल्स भरकर ग्रुप चैट के भीतर ईवेंट बनाने की अनुमति देगा।

Last Updated- July 01, 2024 | 8:16 PM IST
WhatsApp

WhatsApp Event Feature: मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले पर्सनल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर धमाकेदार फीचर लाकर अपने यूजर्स को चौंकाता रहता है। शायद इसी वजह से यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बना हुआ है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप ‘इवेंट’ नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी तरह की प्लानिंग को बहुत ही आसान बना सकता हैं।

कैलेंडर की तरह होगा WhatsApp का नया इवेंट फीचर

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉइड 2.24.9.20 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा के साथ शुरू हो गई है और जल्द ही व्यापक रिलीज के हिस्से के रूप में अन्य यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि, कंपनी ने इवेंट फीचर को मई 2024 में WhatsApp Communities के लिए रिलीज किया था। मगर व्हाट्सएप अब लेटेस्ट अपडेट के साथ इस फीचर को रेगुलर ग्रुप चैट में भी पेश करने जा रहा है।

कैसे काम करेगा WhatsApp का नया इवेंट फीचर?

व्हाट्सएप का नया इवेंट फीचर यूजर्स को नाम, डिस्क्रिप्शन, डेट, टाइम और लोकेशन जैसे डीटेल्स भरकर ग्रुप चैट के भीतर ईवेंट बनाने की अनुमति देगा। ईवेंट के निर्माण के बाद, ग्रुप के सदस्य निमंत्रण को स्वीकार या अस्वीकार करने में सक्षम होंगे और इवेंट क्रिएटर जरूरत के हिसाब से बाद में इवेंट डिटेल्स को अपडेट भी कर सकता हैं।

कुल जमा बात यह है कि इवेंट फीचर एक कैलेंडर से ज्यादा कुछ नहीं है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लिंक के ऑइकन (जहां पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, कॉन्टैक्ट और पोल का ऑप्शन नजर आता है) उसी जगह पर इवेंट का नया ऑप्शन भी मिलेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप पर बाकी सभी चीजों की तरह, ग्रुप चैट में ईवेंट भी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे और केवल बातचीत में भाग लेने वालों लोगों के पास ही इवेंट से संबंधित जानकारी तक पहुंच होगी।

First Published - July 1, 2024 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट