facebookmetapixel
कनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्प

अफ्रीकी देश से लिथियम आपूर्ति को लेकर NLC India मिलाएगी रुसी कंपनी से हाथ

यह कदम लिथियम जैसी महत्वपूर्ण धातुओं की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।

Last Updated- July 13, 2025 | 4:33 PM IST
NLC India

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड अफ्रीका में स्थित एक लिथियम खदान से खनिज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक रूसी सरकारी कंपनी के साथ उन्नत स्तर की बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार, एनएलसी इंडिया की बातचीत रूस की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से माली स्थित लिथियम ब्लॉक में हिस्सेदारी के लिए चल रही है।

यह कदम उस समय उठाया जा रहा है जब भारत अपने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए लिथियम जैसी महत्वपूर्ण धातुओं की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों की बढ़ती मांग के मद्देनज़र लिथियम की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है।

एनएलसी इंडिया मुख्य रूप से कोयला और लिग्नाइट खनन तथा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत है। कंपनी ने हाल के वर्षों में अक्षय ऊर्जा और कोयला खनन के क्षेत्र में भी देश और विदेश में अपने कदम बढ़ाए हैं।

हाल ही में एनएलसी इंडिया को पांचवें चरण की खनिज नीलामी में दो महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक प्राप्त हुए हैं। कंपनी ने छत्तीसगढ़ राज्य में फॉस्फोराइट और चूना पत्थर के दो ब्लॉक हासिल किए हैं।

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो, एनएलसी इंडिया ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में अपने समेकित लाभ में चार गुना से अधिक की छलांग लगाई है। कंपनी ने इस तिमाही में ₹468.46 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ₹113.95 करोड़ था।

एनएलसी इंडिया के इस रणनीतिक कदम से न केवल भारत की लिथियम आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी, बल्कि देश की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को भी गति मिलेगी।

First Published - July 13, 2025 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट