facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

अफ्रीकी देश से लिथियम आपूर्ति को लेकर NLC India मिलाएगी रुसी कंपनी से हाथ

यह कदम लिथियम जैसी महत्वपूर्ण धातुओं की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।

Last Updated- July 13, 2025 | 4:33 PM IST
NLC India

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड अफ्रीका में स्थित एक लिथियम खदान से खनिज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक रूसी सरकारी कंपनी के साथ उन्नत स्तर की बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार, एनएलसी इंडिया की बातचीत रूस की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से माली स्थित लिथियम ब्लॉक में हिस्सेदारी के लिए चल रही है।

यह कदम उस समय उठाया जा रहा है जब भारत अपने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए लिथियम जैसी महत्वपूर्ण धातुओं की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों की बढ़ती मांग के मद्देनज़र लिथियम की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है।

एनएलसी इंडिया मुख्य रूप से कोयला और लिग्नाइट खनन तथा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत है। कंपनी ने हाल के वर्षों में अक्षय ऊर्जा और कोयला खनन के क्षेत्र में भी देश और विदेश में अपने कदम बढ़ाए हैं।

हाल ही में एनएलसी इंडिया को पांचवें चरण की खनिज नीलामी में दो महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक प्राप्त हुए हैं। कंपनी ने छत्तीसगढ़ राज्य में फॉस्फोराइट और चूना पत्थर के दो ब्लॉक हासिल किए हैं।

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो, एनएलसी इंडिया ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में अपने समेकित लाभ में चार गुना से अधिक की छलांग लगाई है। कंपनी ने इस तिमाही में ₹468.46 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ₹113.95 करोड़ था।

एनएलसी इंडिया के इस रणनीतिक कदम से न केवल भारत की लिथियम आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी, बल्कि देश की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को भी गति मिलेगी।

First Published - July 13, 2025 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट