facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Nexon EV की कीमत घटी

Last Updated- January 18, 2023 | 10:41 PM IST
EV Sales: More than 1 million e-vehicle sales in the year 2022

एक तरफ जहां वाहन निर्माता भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं तेजी से बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के बीच टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय नेक्सन ईवी की कीमतें 31,000 रुपये-85,000 रुपये तक घटाने का निर्णय लिया है।
टाटा मोटर्स ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब हाल में महिंद्रा ऐंड महिद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 को बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर पेश किया है।
18.99 लाख रुपये की कीमत पर, नेक्सन का टॉप वैरिएंट एक्सयूवी 400 की सर्वाधिक कीमत के बराबर है। टाटा ने अपने लो-एंड वैरिएंट की कीमत भी 50,000 रुपये तक घटाकर 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की है, जिससे यह एक्सयूवी400 के लो-एंड वैरिएंट के मुकाबले करीब 1.5 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है।
टाटा समूह ने कहा है कि कंपनी को पिछले कुछ महीनों में अतिरिक्त स्थानों से लाभ प्राप्त होने, सरकारी पहलों और उत्पादन दक्षता के बाद यह कदम उठाया गया।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रमुख (विपणन, बिक्री और सेवा रणनीति) विवेक श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमारी योजना वाहनों को ग्राहकों के लिए ज्यादा आकर्षक बनाना और चरणबद्ध तरीके से टियागो से लेकर नेक्सन तक की संपूर्ण रेंज तैयार करना है। हमारी इंजीनियरिंग और सरकारी पहलों ने हमें यह बदलाव लाने में मदद की है। हम इसका लाभ ग्राहकों को मुहैया करा रहे हैं।’
भारतीय बाजार में टाटा की तीन इलेक्ट्रिक कारें हैं, जबकि इस सेगमेंट में एमजी और महिंद्रा की एक-एक कार है। एमजी की जेडएस ईवी की कीमत 22.98 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये तक और महिंद्रा की ई-वेरिटो की कीमत 9.13 लाख रुपये से शुरू है और इसका सर्वाधिक मूल्य 9.46 लाख रुपये है।
दिसंबर में, टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में 50,000 इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली एकमात्र निर्माता बन गई।  ‘वाहन’ के आंकड़े के अनुसार, भारतीय ईवी बाजार में टाटा मोटर्स की 80 प्रतिशत से ज्यादा भागीदारी है। इसके बाद, इस सेगमेंट में करीब 10 प्रतिशत के साथ एमजी मोटर्स काबिज है।
टाटा द्वारा कीमत घटाने का मकसद वाहन बाजार कीमत प्रतिस्पर्धी बने रहना है
उद्योग के विश्लेषकों के अनुसार, टाटा द्वारा कीमत घटाने का मकसद वाहन बाजार कीमत प्रतिस्पर्धी बने रहना है। एसऐंडपी ग्लोबल मोबिलिटी के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा, ‘चूंकि टाटा भारतीय बाजार में सबसे बड़ी ईवी कंपनी है, इसलिए वह ऊर्जा खंड में कीमत प्रतिस्पर्धी बने रहना चाहेगी।’
मौजूदा समय में टाटा के पोर्टफोलियो में तीन ईवी – टियागो, टिगोर और नेक्सन शामिल हैं, जो 8.49 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के कीमत दायरे में कार खरीदने वाले ग्राहकों की जरूरतें पूरी करती हैं।
कंपनी की टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये के बीच है। वहीं टिगोर ईवी की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये और अधिकतम कीमत 13.75 लाख रुपये है। टाटा ने हैरियर, सिएरा और अविन्या के अपने इलेक्ट्रिक वर्सन भी पेश किए हैं।

First Published - January 18, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट