facebookmetapixel
रुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम

MG Motor ने भारत में लॉन्च की MG 5 EV, चेक करें कीमत, रेंज और फीचर्स

MG 5 EV 61.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें लगा सिंक्रोनस मोटर को 153 bhp की पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Last Updated- March 20, 2024 | 7:07 PM IST
MG Motor ने भारत में लॉन्च की MG 5 EV, चेक करें कीमत, रेंज और फीचर्स, MG Motor launches MG 5 EV in India, check price, range and features

MG 5 EV launch in India: चीनी ऑटोमेकर एमजी मोटर (MG Motor) भारतीय बाजार में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में ऑटोमेकर की भारतीय यूनिट एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने देश में तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन- MG 4 EV, MG 5 EV और साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स (Cyberster electric sports) कार से पर्दा उठाया है। भारत में लॉन्च होने पर ये वाहन ब्रांड के लाइनअप में ZS EV और Comet EV में शामिल हो जाएंगे। नए मॉडल विभिन्न सेगमेंट में ऑटोमेकर की उपस्थिति का विस्तार करने में मदद करेंगे। इसके अलावा, यह भारत में ऑटोमेकर के लिए नए द्वार भी खोलेगे।

MG 5 EV की रेंज 402 किमी

MG 5 EV 61.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें लगा सिंक्रोनस मोटर को 153 bhp की पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। अपने SE वेरिएंट में, कार 402 किमी की WLTP रेंज प्रदान करता है जबकि ट्रॉफी वेरिएंट में, कार 378 किमी की WLTP रेंज प्रदान करती है।

1 घंटे में MG 5 EV की बैटरी 80 फीसदी हो जाएगी चार्ज

बैटरी को 7 किलोवाट के फास्ट चार्जर से 10 घंटे में 10 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि 50 किलोवाट का पब्लिक रैपिड चार्जर 61 मिनट में बैटरी को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है। इस समय को 150 किलोवाट चार्जर का उपयोग करके कम किया जा सकता है जो बैटरी को 35 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है।

दमदार फीचर्स से लैस है MG 5 EV

MG 5 EV के केबिन में काफी जगह दी गई है। कंपनी ने ग्राहकों के कंफर्ट के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा है। गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 7-इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3डी साउंड के साथ 6-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, हीटेड फ्रंट जैसी फीचर्स से लैस किया गया है।

Also read: मार्केट ओपन होते ही Auto सेक्टर के इस शेयर को लगे पंख, 5 फीसदी की तेजी पर स्टॉक

3 ड्राइविंग मोड से लैस है MG 5 EV

कंपनी ने कार में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट 3 ड्राइविंग मोड दिए हैं। इसके साथ ही कार में 3 रीजेनरेटिव ब्रेकिंग मोड भी मिलते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया है। जो कार को ड्राइव करते समय एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर भी देता है।

MG 5 EV का साइज

MG 5 EV पहले से ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक रही है। बात करे कार की साइज की तो इसकी लंबाई 4,600 मिमी, चौड़ाई 2,059 मिमी और ऊंचाई 1,543 मिमी है। इसके साथ ही EV में 479 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसे सीटों को मोड़कर 1,367 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

First Published - March 20, 2024 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट