MG 5 EV launch in India: चीनी ऑटोमेकर एमजी मोटर (MG Motor) भारतीय बाजार में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में ऑटोमेकर की भारतीय यूनिट एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने देश में तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन- MG 4 EV, MG 5 EV और साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स (Cyberster electric sports) कार से पर्दा उठाया है। भारत में लॉन्च होने पर ये वाहन ब्रांड के लाइनअप में ZS EV और Comet EV में शामिल हो जाएंगे। नए मॉडल विभिन्न सेगमेंट में ऑटोमेकर की उपस्थिति का विस्तार करने में मदद करेंगे। इसके अलावा, यह भारत में ऑटोमेकर के लिए नए द्वार भी खोलेगे।
MG 5 EV 61.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें लगा सिंक्रोनस मोटर को 153 bhp की पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। अपने SE वेरिएंट में, कार 402 किमी की WLTP रेंज प्रदान करता है जबकि ट्रॉफी वेरिएंट में, कार 378 किमी की WLTP रेंज प्रदान करती है।
बैटरी को 7 किलोवाट के फास्ट चार्जर से 10 घंटे में 10 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि 50 किलोवाट का पब्लिक रैपिड चार्जर 61 मिनट में बैटरी को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है। इस समय को 150 किलोवाट चार्जर का उपयोग करके कम किया जा सकता है जो बैटरी को 35 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है।
MG 5 EV के केबिन में काफी जगह दी गई है। कंपनी ने ग्राहकों के कंफर्ट के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा है। गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 7-इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3डी साउंड के साथ 6-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, हीटेड फ्रंट जैसी फीचर्स से लैस किया गया है।
Also read: मार्केट ओपन होते ही Auto सेक्टर के इस शेयर को लगे पंख, 5 फीसदी की तेजी पर स्टॉक
कंपनी ने कार में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट 3 ड्राइविंग मोड दिए हैं। इसके साथ ही कार में 3 रीजेनरेटिव ब्रेकिंग मोड भी मिलते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया है। जो कार को ड्राइव करते समय एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर भी देता है।
MG 5 EV पहले से ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक रही है। बात करे कार की साइज की तो इसकी लंबाई 4,600 मिमी, चौड़ाई 2,059 मिमी और ऊंचाई 1,543 मिमी है। इसके साथ ही EV में 479 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसे सीटों को मोड़कर 1,367 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।