facebookmetapixel
‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिका

Maruti के पास जमा हुआ बुकिंग का भंडार, लंबित ऑर्डर जनवरी में बढ़कर 4.05 लाख इकाई पर

Last Updated- January 26, 2023 | 6:32 PM IST
Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कारों की मांग और बुकिंग बने होने से लंबित ऑर्डर इस महीने बढ़कर 4.05 लाख इकाई तक पहुंच गया।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल में पेश एसयूवी जिम्नी और फ्रॉन्क्स की बुकिंग के कारण भी लंबित ऑर्डर बढ़ गए हैं। जिम्नी की बुकिंग 11,000 से पार कर गई है जबकि फ्रॉन्क्स की बुकिंग लगभग 4,000 इकाई पर है।

कंपनी के पास दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में 3.63 लाख वाहनों के लंबित ऑर्डर थे। इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर बाजार में नए उतारे गए वाहनों के थे।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमारे पास अभी लगभग 4,05,000 वाहनों की बुकिंग है, जो लंबित है। इसका मतलब हम बुकिंग की दर और गाड़ियों के बारे में पूछताछ बेहतर है।”

उन्होंने कहा कि जनवरी, 2022 की तुलना में इस महीने पूछताछ 22 प्रतिशत जबकि बुकिंग 16 प्रतिशत ज्यादा है। श्रीवास्तव ने कहा कि लंबित बुकिंग कंपनी के हाल ही में पेश दो नए एसयूवी मॉडल- जिम्नी और फ्रॉन्क्स के कारण भी बढ़ गई है। इन दोनों वाहनों को इसी महीने वाहन प्रदर्शनी में पेश किया गया था।

First Published - January 26, 2023 | 6:27 PM IST

संबंधित पोस्ट