facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति के नेट प्रॉफिट में 145 प्रतिशत का उछाल, रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़ा

मारुति ने बीती तिमाही में 63,218 गाडियों का निर्यात किया जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 69,437 कार्स को एक्सपोर्ट किया था।

Last Updated- July 31, 2023 | 5:06 PM IST
Maruti JIMNY

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Q1 Results) का नेट प्रॉफिट 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 145.3 प्रतिशत उछलकर 2,485.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,012.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

हालांकि, मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट इससे पिछली तिमाही की तुलना में 5.27 प्रतिशत घट गया। तब कंपनी ने 2,623.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

कंपनी की नेट बिक्री में इजाफा 

कार बनाने वाली कंपनी की नेट बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 21.89 प्रतिशत बढ़कर 30,845.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यह 25,286.3 करोड़ रुपये थी।

वहीं, तिमाही आधार पर मारुति की कार बिक्री में केवल 234 गाडियों का अंतर आया है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 498,030 गाड़ियां बेचीं। इसमें सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

घरेलू बिक्री भी बढ़ी

कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मारुति ने घरेलू बिक्री 434,812 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 9.1 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, मारुति ने बीती तिमाही में 63,218 गाडियों का निर्यात किया जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 69,437 कार्स को एक्सपोर्ट किया था।

मारुति का शेयर 1.48 प्रतिशत चढ़ा

कंपनी के बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) के साथ अनुबंध विनिर्माण समझौते को समाप्त करने और अल्पसंख्यक समेत सभी कानूनी और नियामक अनुपालनों के अधीन सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) से एसएमजी के शेयर हासिल करने के विकल्प को मंजूरी दे दी गई। इसमें शेयरधारकों की मंजूरी भी शामिल है।

बीएसई सेंसेक्स पर मारुति सुजुकी का शेयर सोमवार के कारोबार में 1.48 प्रतिशत बढ़कर 9,806.25 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - July 31, 2023 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट