facebookmetapixel
महंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Koo Layoffs : फंडिंग की कमी के कारण Koo ने अपने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

बेंगलुरु स्थित कंपनी Koo को शुरुआत में भारतीय अधिकारियों के साथ ट्विटर के कंटेंट को लेकर विवाद से फायदा मिला था।

Last Updated- April 20, 2023 | 1:37 PM IST
Koo Shutdown: Why was Koo, which competed with Twitter, shut down? Co-founder announced in a post shared on social media platform Koo Shutdown: Twitter को टक्कर देने वाला कू क्यों हो गया बंद? को-फाउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा पोस्ट में किया ऐलान

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर इंक (Twitter inc) की प्रतिद्वंद्वी कंपनी ‘कू’ (Koo) ने हाल के महीनों में अपने कुल वर्कफोर्स के लगभग एक तिहाई कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया है। Koo दरअसल लॉस से जूझ रही है और कैपिटल भी नहीं जुटा पा रही है।

ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, तीन साल पुराने माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ने अपने लगभग 260 कर्मचारियों में से 30 प्रतिशत को बर्खास्त कर दिया है।

कंपनी ने एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग के सवालों के जवाब में कहा कि ग्लोबल सेंटीमेंट अभी ग्रोथ की तुलना में दक्षता (efficiency) पर अधिक केंद्रित है और कंपनियों को इकॉनमिक्स में सुधार की दिशा में काम करने की जरुरत है।

बेंगलुरु स्थित कंपनी Koo को शुरुआत में भारतीय अधिकारियों के साथ ट्विटर के कंटेंट को लेकर विवाद से फायदा मिला था। तब सरकारी अधिकारियों के साथ क्रिकेट प्लेयर्स और बॉलीवुड एक्टर्स समेत कई लोगों ने विकल्प के रूप में Koo का इस्तेमाल शुरू किया था।

हालांकि, आईटी कंपनियों के ग्लोबल लेवल पर माहौल की वजह से प्रभावित होने और सुस्त निवेश गतिविधियों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म का वैल्यूएशन घटा है और इसके चलते एप को कैपिटल जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

Koo के को-फाउंडर मयंक बिदावत्का (Koo Co-founder) ने एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी के पास कैपिटल है और प्लेटफार्म मोनेटाइजेशन के नए तरीकों के साथ प्रॉफिटेबल बनने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह वर्तमान में अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के मुकाबले प्रति उपयोगकर्ता सबसे ज्यादा रेवेन्यू जुटाने वाले प्लेटफार्म में से एक है।

ट्विटर और फेसबुक ने भी की है बड़े पैमाने पर छंटनी

इससे पहले फेसबुक और ट्विटर जैसे दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी भी बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को कंपनी से निकाल चुकी है। ग्लोबल लेवल पर मंदी का हवाला देते हुए इन कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग के रूप में अब तक कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

First Published - April 20, 2023 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट