facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

JLR 1.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी, 2028 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर जोर

JLR अ​धिकांश निवेश अपने उत्पादों की कतार बेहतर बनाने के लिए करेगी। इसके तहत कंपनी अपने उत्पादों को इले​क्ट्रिक बनाने की तैयारी कर रही है।

Last Updated- June 20, 2024 | 7:30 AM IST
JLR

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लक्जरी वाहन कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने वित्त वर्ष 2028 तक निवेश की अपनी योजना में बदलाव करते हुए अब 18 अरब पाउंड यानी करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये लगाने की योजना बनाई है। इसका बड़ा हिस्सा नए उत्पाद तैयार करने पर खर्च होगा। ब्रिटेन की यह कंपनी वित्त वर्ष 2026 तक 10 फीसदी एबिटा हासिल करना चाहती है।

अप्रैल 2023 में जेएलआर ने वित्त वर्ष 2028 तक के पांच साल में 15 अरब पाउंड निवेश की योजना बनाई थी। कंपनी ने 2030 तक खुद को ‘इलेक्ट्रिक फर्स्ट’ लक्जरी कंपनी यानी इलेक्ट्रिक कारों को प्राथमिकता देने वाली कंपनी का जामा पहनाने की घोषणा भी की थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 3.3 अरब पाउंड निवेश किया और वित्त वर्ष 2025 के लिए 3.5 अरब पाउंड के निवेश का लक्ष्य रखा था।

कंपनी द्वारा साझा की गई इन्वेस्टर डे 2024 की प्रस्तुति में कहा गया कि जेएलआर की नजर वित्त वर्ष 2025 में 8.5 फीसदी से अ​धिक ए​​बिटा मार्जिन हासिल करने पर है। कंपनी वित्त वर्ष 2026 तक उसे बढ़ाकर 10 फीसदी करना चाहती है।

जेएलआर के मुख्य कार्या​धिकारी एड्रियन मर्डेल ने पिछले साल कहा था कि कंपनी अपनी रीइमेजिन रणनीति के तहत 2030 तक इलेक्ट्रिक-फर्स्ट आधुनिक लक्जरी कार विनिर्माता के रूप में पहचान बनाएगी। उन्होंने कहा था कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 तक नकदी के मोर्चे पर शुद्ध रूप से सकारात्मक स्थिति में पहुंच जाएगी और 2026 तक दो अंकों का एबिटा हासिल करने के अपने वित्तीय लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रही है। वित्त वर्ष 2024 में 29 अरब पाउंड की रिकॉर्ड आय के साथ जेएलआर ने दमदार प्रदर्शन किया।

जेएलआर अ​धिकांश निवेश अपने उत्पादों की संख्या बेहतर बनाने के लिए करेगी। इसके लिए वह अपने उत्पादों को इले​क्ट्रिक बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही इले​क्ट्रिक रेंज रोवर पेश करने जा रही है। इसके अलावा रेंज रोवर और डिफेंडर पोर्टफोलियो में आगे भी निवेश करने की योजना है। कंपनी उद्योग में अपनी मौजूदगी बढ़ाने, व्हीकल प्रोग्राम, डिजिटल प्रौद्योगिकी और कर्मचारियों के कौशल को बेहतर करने के लिए निवेश करेगी।

कंपनी ने कहा कि वह अपने इले​क्ट्रिक भविष्य के डिलिवरी चरण में है, जहां उसके तीनों व्हीकल आर्किटेक्चर का परीक्षण किया जा रहा है। जेएलआर के पास वाहनों के तीन आर्किटेक्चर हैं – मॉड्यूलर लॉ​न्गिट्यूडनल आर्किटेक्चर (एमएलए), इले​क्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (ईएमए) और जगुआर इले​क्ट्रिफाइड आर्किटेक्चर (जेईए)। जेईए को खास तौर पर बैटरी वाहनों के लिए विकसित किया गया है।

उत्पाद विकास पर निवेश करने के अलावा कंपनी मार्जिन और निवेश पर रिटर्न को भी ध्यान में रख रही है। कंपनी का एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बढ़कर 9.2 फीसदी हो गया, जो पहली तिमाही में 8.6 फीसदी रहा था। इस दौरान कंपनी के मुक्त नकदी प्रवाह में भी सुधार हुआ जो वित्त वर्ष 2024 की पहली​ तिमाही के 45.1 करोड़ पाउंड से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 89.2 करोड़ पाउंड हो गया।

फ्रीलैंडर का लाइसेंस चीन के साझेदार को

जेएलआर ने कहा है कि उसने चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए अपने संयुक्त उद्यम भागीदार चेरी को फ्रीलैंडर ब्रांड का लाइसेंस देने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत जगुआर लैंड रोवर और चेरी ऑटोमोबाइल की बराबर हिस्सेदारी वाली संयुक्त उद्यम कंपनी सीजेएलआर चेरी के ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित इले​क्ट्रिक वाहन का एक उन्नत पोर्टफोलियो तैयार करेगा। यह पोट्रफोलियो खास तौर पर फ्रीलैंडर नाम के तहत होगा।

First Published - June 19, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट