Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक और बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो लंबे समय तक रिचार्ज की टेंशन से छुटकारा दिलाता है। देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी जियो का यह नया प्लान ₹1748 में आता है और इसकी वैधता पूरे 336 दिन यानी लगभग 11 महीने की है।
आज भारत में जियो सिम सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। देशभर में 46 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जियो की सेवाएं ले रहे हैं। कम कीमत में ज्यादा फायदे देने की रणनीति के चलते जियो का यूजर बेस लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने अब यह नया ₹1748 का वॉइस-ओनली प्लान (Voice Only Plan) लॉन्च किया है, जो उन ग्राहकों के लिए है जो इंटरनेट से ज्यादा कॉलिंग और SMS का इस्तेमाल करते हैं।
336 दिन की लंबी वैधता – करीब 11 महीने तक रिचार्ज की जरूरत नहीं
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग – देशभर में सभी नेटवर्क्स पर
3600 फ्री SMS – यानी हर महीने औसतन 300 SMS
JioTV का फ्री सब्सक्रिप्शन – लाइव चैनल्स देखने की सुविधा
JioAICloud (50GB स्टोरेज) – फ्री क्लाउड स्टोरेज एक्सेस
इस प्लान को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो इंटरनेट की जगह बेसिक मोबाइल सर्विसेज जैसे कॉल और मैसेज पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। इसके साथ मिलने वाले JioTV और JioAICloud सब्सक्रिप्शन इसे एक वैल्यू-फॉर-मनी प्लान बनाते हैं।
प्लान में शामिल JioTV सब्सक्रिप्शन से यूजर्स कई लाइव टीवी चैनल्स का आनंद ले सकते हैं। वहीं, JioAICloud की मदद से वे अपने जरूरी फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर करके कभी भी और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।