iQoo ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने लाइव स्ट्रीम इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। बता दें कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गए iQOO Neo 6 का सक्सेसर है।
इस फोन में कस्टमर्स को 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। iQoo के इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 10 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा।
iQoo Neo 7 5G को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुए iQoo Neo 7 SE का री-ब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है।
iQoo Neo 7 5G का कैमरा
इस फोन में ग्राहकों को तीन रियर कैमरे देखने को मिलेंगे। बता दें कि इसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ कंपनी ने ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS भी दिया है। वहीं, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है।
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे के साथ मैक्रो और वी-लॉग समेत कई फीचर्स मिलेंगे। कैमरे के साथ नाइट मोड भी है।
क्या है iQOO Neo 7 5G की कीमत
भारत में iQoo Neo 7 5G के दो वेरिएंट को मार्केट में उतारा गया है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के फोन की कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वाले मॉडल की प्राइस 33,999 रुपये रखी गई है।
कस्टमर्स को iQoo Neo 7 दो कलर वेरिएंट- फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक में मिलेगा।
बता दें कि इस स्मार्टफोन की सेल आज से Amazon India पर शुरू हो गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस फोन पर ग्राहकों को बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। जो कस्टमर्स ICICI, HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे उन्हें इस फोन पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। फोन के साथ 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।