facebookmetapixel
ITR फाइल करने के महीनों बाद भी नहीं आया रिफंड, कहां रुका है पैसा? आ गया I-T विभाग का जवाबFitch ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में अब 7.4% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीPutin India visit 2025: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत आएंगे: चेक करें समय और पूरा शेड्यूलLPG आयात पर भारतीय रिफाइनर घटाएंगे शिपिंग खर्च, और 4 US कार्गो खरीद का दूसरा टेंडर जल्द₹474 करोड़ के आर्डर से 20% उछला SmallCap Stock, ₹30 से भी कम है शेयर का भावGold, Silver Price Today: चांदी की कीमतों में तेजी, सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़काडॉलर बॉन्ड की मांग धड़ाम! भारतीय कंपनियों का भरोसा अब सिर्फ रुपये परवैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत: IMF के हेराल्ड फिंगरपुतिन की भारत यात्रा से पहले बड़ा ऐलान! रूस ने परमाणु MoU को दी हरी झंडीकॉप 30 के सभी लक्ष्य पूरे, उद्योग को आरईपीएम योजना अपनाने की सलाह

iPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादा

पिछले शुक्रवार यानी 12 सितंबर से शुरू हुई ऐपल के नए आईफोन 17 के सभी वेरियंट की बुकिंग बीते साल पेश किए गए आईफोन-16 के मुकाबले 30 से 40 फीसदी अधिक हो गई है।

Last Updated- September 17, 2025 | 11:19 PM IST
Apple India Revenue growth

पिछले शुक्रवार यानी 12 सितंबर से शुरू हुई ऐपल के नए आईफोन 17 के सभी वेरियंट की बुकिंग बीते साल पेश किए गए आईफोन-16 के मुकाबले 30 से 40 फीसदी अधिक हो गई है। वितरकों और खुदरा विक्रेताओं द्वारा जारी शुरुआती अनुमानों से इसका पता चला है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शुरुआती अध्ययन से इस रुझान के बारे में पता चला है। यह स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि भारतीय बाजार में शुरुआती स्तर के आईफोन 17 की बिक्री बीते साल पेश किए गए आईफोन-16 के मुकाबले कहीं अधिक होगी।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध निदेशक तरुण पाठक ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि शुरुआती स्तर के आईफोन-17 की मांग आईफोन-16 के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत रही है। अब आईफोन-17 का शुरुआती मॉडल 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है, जबकि आईफोन-16 का शुरुआती मॉडल 128 जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा इस पर मिल रही अधिक छूट ने भी लोगों को काफी आकर्षित किया है, जिससे खुदरा विक्रेताओं को भी लग रहा है कि इस मॉडल की बिक्री दमदार होने वाली है।’

ऐपल इंक के साथ बेहद करीब से जुड़े वितरकों का कहना है कि इतिहास गवाह रहा है कि जो बिक्री पहले दिन होती है वह बरकरार रहती है और इस बार बिक्री में यह उछाल कम से कम शुरुआती दौर में भारत में कंपनी के लिए एक तरह का रिकॉर्ड बना सकता है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने यह भी बताया कि आईफोन-17 प्रो और प्रो मैक्स दोनों की मांग काफी अधिक है। इसके अलावा इस बार कॉस्मिक ऑरेंज मॉडल ने उन ग्राहकों को काफी आकर्षित किया है, जिन्हें ऐपल इंक के इन अनूठे फोन अर्से से पसंद आते रहे हैं।
मगर वितरकों के साथ-साथ ऑनलाइन स्टोर पर भी आईफोन की कमी है, जिसका मतलब है कि इसे खरीदने वाले ग्राहकों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है।

हालांकि, आधिकारिक रूप से इस फोन की डिलिवरी 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी, लेकिन लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान विजय सेल्स ने अपनी वेबसाइट पर पहले ही कह दिया है कि प्रो और प्रो मैक्स की बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। ई-कॉमर्स की दिग्गज एमेजॉन की वेबसाइट पर न तो कॉस्मिक ऑरेंज और न ही डीप ब्लू आईफोन प्रो उपलब्ध है। मगर आईफोन-17 और आईफोन एयर ग्राहक खरीद सकते हैं।

पाठक ने बताया, ‘आईफोन-17 लेना है तो आपको थोड़ा अधिक इंतजार करना होगा और अगर आप नारंगी रंग वाला खास आईफोन लेना चाहते हैं तो और अधिक इंतजार करना होगा। वितरक हमें बता रहे हैं कि मांग पूरी करने के लिए इन्वेंट्री बनाने में उन्हें अभी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।’

First Published - September 17, 2025 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट