facebookmetapixel
CBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरार

AI से जुड़े टेलीकॉम नेटवर्क में अग्रणी बनना चाह रहा भारत

पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली में हुई ‘वर्ल्ड टेलीकॉम स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली’ में भारत के जोर दिए जाने के बाद आईटीयू ने एआई पर एक महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव अपनाया था।

Last Updated- June 11, 2025 | 10:35 PM IST
Telecom infra manufacturing company got a big order, the stock gave 450% return in 1 year; keep an eye on the stock टेलीकॉम इंफ्रा बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने 1 साल में दिया 450% रिटर्न; शेयर पर रखें नजर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दूरसंचार विभाग (डीओटी) के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि भारत ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े दूरसंचार नेटवर्कों के निर्माण के लिए शोध को बढ़ावा देने और दिशा-निर्देश तैयार करने की योजना बनाई है। इंटरनैशनल टेलीकम्युनिकेशंस यूनियन (आईटीयू) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए अधिकारियों ने कहा कि भारत ने नेटवर्क आर्किटेक्चर में एआई-को जोड़ने पर, खासकर 6जी के लिहाज से, आईटीयू के साथ काम शुरू कर दिया है।

दूरसंचार विभाग में सलाहकार (टेक्नोलॉजी) शुभेंदु तिवारी ने कहा, ‘एआई से जुड़े नेटवर्क पर फोकस ग्रुप कई प्रमुख उद्देश्यों पर ध्यान देगा, नेटवर्क आर्किटेक्चर में एआई को जोड़ने पर रिसर्च करेगा, उपयोग के नए मामलों की पहचान करेगा, चुनौतियों और कमियों का समाधान निकालेगा, अन्य मानक विकास संगठनों और उद्योग समूहों के साथ मिलकर एआई नेटवर्किंग के लिए एक जैसा दृष्टिकोण सुनिश्चित करेगा।’ एआई नेटिव नेटवर्क आर्किटेक्चर में कंट्रोल और यूजर प्लेन, दोनों पर नेटवर्क फंक्शन का एक बड़ा हिस्सा एआई से संचालित होता है। यह टेक्नोलॉजी कोर आर्किटेक्चर से जुड़ी होती है जो ऑटोमेशन, ऑप्टिमाइजेशन और इंटेलिजेंस को सक्षम बनाती है।

अधिकारियों का मानना है कि ये नेटवर्क रियल टाइम ट्रैफिक मैनेजमेंट को सक्षम बनाएंगे, जो व्यस्तता के दौरान इमरजेंसी कॉल को प्राथमिकता देता है, साथ ही अपनी तरफ से खुद मेंटेनेंस भी सुनिश्चित करेगा, जिससे खराबी आने से पहले खराब राउटर को ठीक किया जा सके। रात में बिना उपयोग वाले संसाधनों को ऑटोमेटिक रूप से बिजली डाउन करके ऊर्जा की बचत करना भी एक अन्य पहलू है।

पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली में हुई ‘वर्ल्ड टेलीकॉम स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली’ में भारत के जोर दिए जाने के बाद आईटीयू ने एआई पर एक महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव अपनाया था। आईटीयू सूचना और संचार टेक्नोलॉजी (आईसीटी) के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है।

दूरसंचार विभाग के तहत टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) वैश्विक मानकों को विकसित करने के लिए आईटीयू में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है और डीओटी में उप महानिदेशक (अंतरराष्ट्रीय संबंध) अविनाश अग्रवाल ने कहा कि उसने एआई में निष्पक्षता का आकलन करने के लिए दुनिया के पहले मानकों में से एक तैयार कर लिया है।

First Published - June 11, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट