facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Hyundai की नई Creta Electric SUV लॉन्च, फीचर्स और कीमत ने सबको चौंकाया

DC फास्ट चार्जिंग से यह सिर्फ 58 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। वहीं, 11 kW AC चार्जर इसे चार घंटे में पूरी तरह चार्ज कर देता है।

Last Updated- January 17, 2025 | 6:21 PM IST
Hyundai Creta Electric
Hyundai Creta Electric

हुंडई इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाड़ी बाजार में हलचल मचाने वाली है। ₹17.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश की गई इस SUV ने टेक्नोलॉजी, डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में सबका ध्यान खींचा है। हुंडई ने इसे दो बैटरी वेरिएंट्स और कई फीचर्स से लैस किया है, जो इसे एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक SUV बनाते हैं।

डिज़ाइन में EV का ट्विस्ट, फिर भी वही भरोसा

नई क्रेटा इलेक्ट्रिक दिखने में अपनी पेट्रोल-डीजल वाली क्रेटा जैसी लगती है, लेकिन इसके डिज़ाइन में कुछ खास EV-टच इसे और खास बनाते हैं। फ्रंट ग्रिल को बंद कर दिया गया है, जिस पर पिक्सलेटेड थीम दी गई है, और हुंडई के लोगो के पीछे चार्जिंग पोर्ट छिपा हुआ है। इसके 17-इंच एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स और “इलेक्ट्रिक” बैज इसे अलग पहचान देते हैं।

हुंडई ने इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी रखा है, जिससे यह खराब सड़कों पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे फिट किया गया है, और सस्पेंशन को मजबूत बनाया गया है ताकि वजन का सही संतुलन बना रहे।

इंटीरियर में टेक्नोलॉजी और लग्ज़री का मेल

गाड़ी के अंदर कदम रखते ही आपको प्रीमियम और मॉडर्न फीलिंग आएगी। ड्यूल-टोन ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी थीम के साथ ओशन ब्लू एंबिएंट लाइटिंग इसे बेहद आकर्षक बनाती है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का स्टीयरिंग व्हील ऐसा लगता है जैसे इसे खास तौर पर टेक्नोलॉजी और स्टाइल का बेहतरीन मेल बनाने के लिए डिजाइन किया गया हो। Ioniq 5 से प्रेरित यह स्टीयरिंग व्हील न सिर्फ दिखने में आकर्षक है, बल्कि इसे चलाना भी बेहद आसान है। ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और इंफोटेनमेंट फीचर्स के बटन इतने खूबसूरती से प्लेस किए गए हैं कि ड्राइव के दौरान इन्हें इस्तेमाल करना आपके रोज़मर्रा के काम जैसा आसान लगता है।

हुंडई ने सस्टेनेबिलिटी का भी ध्यान रखा है। फैब्रिक को रीसायकल प्लास्टिक से बनाया गया है और सीटों पर आर्टिफिशियल लेदर के लिए कॉर्न एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और कूलिंग ग्लव बॉक्स जैसी सुविधाएं इसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए शानदार बनाती हैं।

पावर और परफॉर्मेंस में दमदार विकल्प

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं:

  • 42 kWh बैटरी जो 390 किमी की रेंज देती है।
  • 51.4 kWh बैटरी जो 473 किमी की रेंज ऑफर करती है।

लॉन्ग रेंज वेरिएंट 169 बीएचपी का पावर और 255 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।

चार्जिंग की बात करें तो, DC फास्ट चार्जिंग से यह सिर्फ 58 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। वहीं, 11 kW AC चार्जर इसे चार घंटे में पूरी तरह चार्ज कर देता है। गाड़ी में रीजनरेटिव ब्रेकिंग के 5 लेवल दिए गए हैं, जिनमें लेवल 4 और 5 गाड़ी को पूरी तरह रोकने की क्षमता रखते हैं।

कीमत और वारंटी: हर खरीदार के लिए सुकून

हुंडई ने नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत बेहद कंपटीटिव रखी है। ₹17.99 लाख से शुरू होकर ₹23.50 लाख तक की कीमत में यह SUV हर वर्ग के खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनती है। कंपनी ने बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी और गाड़ी पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देकर ग्राहकों का भरोसा जीतने की कोशिश की है।

हुंडई का इलेक्ट्रिक बाजार में बड़ा कदम

नई क्रेटा इलेक्ट्रिक सिर्फ एक गाड़ी नहीं है, यह हुंडई का EV बाजार में अपनी जगह पक्की करने का बड़ा कदम है। शानदार परफॉर्मेंस, टिकाऊ डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ यह गाड़ी उन लोगों के लिए एक परफेक्ट विकल्प है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अपनी शुरुआत करना चाहते हैं।

First Published - January 17, 2025 | 6:17 PM IST

संबंधित पोस्ट