टेक-ऑटो

भारत में दोबारा शुरू हो सकता है Ford Motor का प्लांट, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कंपनी से की अपील

दिग्गज अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर ने कुछ साल पहले भारतीय बाजार से अपने कदम पीछे खींचते हुए चेन्नई प्लांट में उत्पादन बंद कर दिया था।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- September 11, 2024 | 10:01 PM IST

Ford Motor India Plant: भारत में अपना उत्पादन बंद करने के दो साल बाद दुनिया की प्रमुख वाहन दिग्गज फोर्ड मोटर कंपनी निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए चेन्नई के पास मराईमलाई नगर में दोबारा उत्पादन शुरू करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत कर रही है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को मिशिगन में फोर्ड के मुख्यालय का दौरा किया और कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के साथ विस्तृत चर्चा की और उनसे उत्पादन फिर से शुरू करने का आग्रह किया।

एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में एमके स्टालिन ने कहा, ‘फोर्ड मोटर्स की टीम के साथ काफी दिलचस्प चर्चा हुई।

दुनिया के लिए तमिलनाडु में फिर से विनिर्माण करने के लिए तमिलनाडु के साथ फोर्ड की तीन दशक पुरानी साझेदारी का नवीनीकरण करने की व्यावहारिकता टटोली। फोर्ड इंडिया ने 9 सितंबर, 2021 को अपनी इकाई चरणबद्ध तरीके से बंद करने का ऐलान किया था।

First Published : September 11, 2024 | 6:40 PM IST