facebookmetapixel
Year Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्नL Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!

Meta: गलत सूचनाओं से निपटने पर ध्यान

Last Updated- February 06, 2023 | 11:51 PM IST
Fake news

इंस्टाग्राम की नीति प्रमुख नताशा जोग ने कहा कि भारत में फैक्ट चेकर्स की सबसे बड़ी तादाद के साथ मेटा के सभी प्लेटफॉर्म के लिए गलत सूचनाओं से निपटना उनकी मूल नीति रही है। भारत में मेटा पर 15 भाषाओं में सामग्री के लिए 11 स्वतंत्र फैक्ट चेकर्स काम करते हैं।

जोग ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘बाल यौन शोषण, बदमाशी व उत्पीड़न, हेट स्पीच, मतदाताओं को प्रभावित करने आदि को हमारे प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाता है। हमारे साझेदार लगातार हमें बताते हैं कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और वे हमें वि​भिन्न सामाजिक जटिलताओं के बारे में सचेत भी करते हैं। इसलिए हमारा प्रवर्तन बिल्कुल साफ होता है। हम दुनिया भर के लोगों से सलाह करने के बाद अपनी नीति तैयार करते हैं।’

जोग ने कहा कि मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के लिए फैक्ट-चेकिंग और समुदाय मानकों का ढांचा लगातार विकसित होता रहता है। इसके लिए कंपनी अपने साझेदारों, नागरिक समाज के समूहों, ​शिक्षाविदों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ विचार-विमर्श करती है।

मेटा ने अंतरराष्ट्रीय सुर​क्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर 7 फरवरी को जी20 स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की। इस कार्यक्रम को #डिजिटलसुरक्षा नाम दिया गया है। इसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने, नुकसानदेह सामग्री की रिपोर्ट करने और अन्य ऑनलाइन सुरक्षा उपायों के लिए वीडियो संदेशों के साथ एक जागरूकता अभियान शामिल होगा। मेटा पूरे साल इस अ​भियान में ​शिरकत करती रहेगी।

मेटा के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का स्वामित्व है। उसने बाल यौन शोषण संबंधी सामग्रियों की शेयरिंग की रोकथाम और ऐसी सामग्रियों के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक जागरूकता अ​भियान भी शुरू किया है।

इसके तहत उपयोगकर्ताओं को बाल यौन शोषण संबंधी सा​मग्रियों के नुकसान और पीड़ित पर उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोगों को ऐसी किसी भी साम​ग्री के बारे में फेसबुक को तत्काल सूचित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि उसने वि​भिन्न आयु वर्ग के लिए उपयुक्त उपायों और टूल्स पर काफी निवेश किया है ताकि उसके प्लेटफॉर्म पर सुर​क्षा सुनि​श्चित हो सके।

First Published - February 6, 2023 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट