facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

EV Sales: वर्ष 2022 में 10 लाख से ज्यादा हुई ई-वाहन बिक्री

Last Updated- January 02, 2023 | 11:52 PM IST
EV Sales: More than 1 million e-vehicle sales in the year 2022
PTI

भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) उद्योग ने कैलेंडर वर्ष 2022 में 10 लाख वाहन बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कुल वाहन बिक्री का 4.7 प्रतिशत है।

सरकार की ‘वाहन’ वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में लगभग 10,03,000 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए गए हैं। यह संख्या 2021 में बेचे गए 3,32,000 वाहनों की तुलना में तीन गुना से ज्यादा का इजाफा दिखाती है।

इन आंकड़ों में तेलंगाना और लक्षद्वीप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। ईवी बेड़े के परिचालकों द्वारा बिजनेस-टु-बिजनेस (बी2बी) खरीद तथा व्यक्तिगत स्तर पर अधिक खरीदारी के कारण बिक्री में यह इजाफा हुआ है। फेम-2 के संयोजन और चार्जिंग अवसंरचना के निर्माण से देश में ईवी की पैठ बढ़ी है। ईवी के अधिक इस्तेमाल से ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और टाटा मोटर्स जैसी विनिर्माताओं को बड़ा फायदा हुआ है।

त्योहारी सीजन की मांग और साल के आखिर में मिलने वाली छूट की वजह से अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मासिक बिक्री 1,00,000 का आंकड़ा पार कर गई। दिसंबर में 1,02,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण किया गया, जबकि अक्टूबर और नवंबर में क्रमशः 1,15,000 और 1,19,000 वाहनों की बिक्री हुई थी।

हालांकि बिक्री के लिहाज से दिसंबर संपूर्ण उद्योग के लिए खराब महीना साबित हुआ है, लेकिन चार-पहिया श्रेणी की सबसे बड़ी कंपनी टाटा ने 50,000 ईवी का आंकड़ा पार कर लिया।

यह भी पढ़ें: EV Bike: ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री 5 लाख के पार

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा ‘ईवी खंड में हमारे आक्रामक दृष्टिकोण ने सही जागरूकता पैदा करने और अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने में हमारी मदद की, जिससे हम इस साल 50,000 ईवी बिक्री का आंकड़ा पार करने वाले देश की पहले वाहन विनिर्माता बन गए।’ इलेक्ट्रिक यात्री वाहन खंड में टाटा मोटर्स के पास 85 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

उद्योग के अनुमानों के अनुसार इस साल के रुझानों को देखते हुए अगले 12 महीनों में प्रत्येक महीने में ईवी की बिक्री 1,00,000 का स्तर पार कर सकती है।

First Published - January 2, 2023 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट