इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पंजीकरण के मामले में फरवरी 2022 के बाद से जून सबसे खराब महीना साबित हो सकता है, जब केवल 29,000 वाहन पंजीकृत किए गए थे। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों ने यह आशंका जताई है।
सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी में कटौती की घोषणा किए जाने के बाद 1 जून से वाहनों के दामों में काफी तेजी आई है।
इससे पंजीकरण की संख्या में तेज गिरावट आई है। सरकार के वाहन विभाग के पोर्टल ‘वाहन’ के आंकड़ों से पता चलता है कि जून के पहले पखवाड़े में केवल 11,862 वाहनों के पंजीकरण हुए हैं, जो मई की इसी अवधि में किए गए करीब 44,700 वाहन पंजीकरण की तुलना में लगभग एक-चौथाई हैं।
सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) का अनुमान है कि इस महीने में वाहन पंजीकरण 30,000 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगा। एसएमईवी के महानिदेशक और हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्याधिकारी सोहिंदर गिल कहते हैं कि जून का महीना खास तौर पर नरम रहेगा और हम शायद 30,000 वाहनों का आंकड़ा पार न कर पाएं क्योंकि मई में प्रीमियम खंड में 55,000 से 60,000 वाहनों की स्टॉक क्लीयरेंस हुई थी।
गिल कहते हैं कि नतीजतन वे वित्त वर्ष 24 के लिए अनुमान घटा रहे हैं, जिसका नीति आयोग ने 23 लाख वाहनों की बिक्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया था। वह कहते हैं ‘हमारा अनुमान है कि यह नीति आयोग के अनुमानों के 60 प्रतिशत से अधिक नहीं रहेगी।’
हालांकि, कम से कम एक प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी का नजरिया अलग है। उसका मानना है कि बिक्री में उछाल कुछ महीने तक बनी रहेगी तथा बिक्री पूरे वर्ष में काफी हद तक बढ़ेगी।
सब्सिडी में इस कटौती का असर उस प्रीमियम स्कूटर खंड पर ज्यादा पड़ा है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है। वाहन के आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में जून के पहले पखवाड़े के दौरान इस श्रेणी में पंजीकरण गिरकर तीन अंकों में आ गया है।
इनमें पहले से मौजूद दो कंपनियां – टीवीएस मोटर्स (15 जून तक केवल 762 पंजीकरण) और बजाज ऑटो (केवल 425 वाहनों का पंजीकरण) शामिल हैं। इस खंड में नई भागीदार हीरो मोटोकॉर्प ने जून के पहले पखवाड़े में केवल 23 वाहनों का पंजीकरण किया है, जबकि मई में यह संख्या 972 थी।
ओला इलेक्ट्रिक मई में अपने प्रदर्शन की तुलना में काफी पीछे रही, जब इसने 24,646 वाहन पंजीकरण का स्तर छुआ था। 15 जून तक इसकी पंजीकरण संख्या मात्र 5,150 रही। दूसरे शब्दों में इसे मई वाले प्रदर्शन स्तर तक आने के लिए अगले 15 दिनों में लगभग चार गुना ईवी बेचनी होंगी।
एथर एनर्जी, जिसने मई में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के पंजीकरण (14,271) में खासा इजाफा दर्ज किया था, जून में अब तक लुढ़ककर 1,127 वाहन पंजीकरण के स्तर पर आ गई है। जून के पहले पखवाड़े में हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा की संयुक्त संख्या मात्र 1,657 है, जबकि मई के पूरे महीने में यह संख्या 4,479 थी।