facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Mahindra की इलेक्ट्रिक कार BE 6e पर संकट! IndiGo ने कोर्ट में घसीटा, जानें क्या है विवाद

इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) के खिलाफ ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप लगाया।

Last Updated- December 03, 2024 | 7:07 PM IST
Crisis on Mahindra's electric car BE 6E! IndiGo dragged to court, know what is the dispute Mahindra की इलेक्ट्रिक कार BE 6E पर संकट! IndiGo ने कोर्ट में घसीटा, जानें क्या है विवाद
Photo: Mahindra Electric

महिंद्रा (Mahindra) की इलेक्ट्रिक कार BE 6e पर लॉन्चिंग से पहले ही संकट आ गया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) पर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप लगाया और ऑटो कंपनी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है।

मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को होने की उम्मीद

Bar and Bench की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 3 दिसंबर को यह मामला जस्टिस अमित बंसल के सामने आया। हालांकि, न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई से अलग होने का फैसला किया। अब इस मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है। इस बीच, इंडिगो की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने अदालत को सूचित किया कि महिंद्रा ने कल शाम एयरलाइन से संपर्क किया था और इस मुद्दे पर चर्चा करने का प्रयास किया जा रहा है।

‘6E’ को लेकर Mahindra और IndiGo के बीच क्यों छिड़ी जंग?

इंडिगो एयरलाइंन कॉलसाइन “6E” के तहत काम करती है, जो न केवल इसकी ऑफिशियल पहचान है बल्कि इसकी ब्रांडिंग का भी एक प्रमुख तत्व है।

इंडिगो “6E” ब्रांड के तहत यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यात्री-केंद्रित सेवाओं की एक सीरीज प्रदान करता है। इनमें 6E Prime शामिल है, जो सीट चयन, चेक-इन में प्राथमिकता और निःशुल्क नाश्ते जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। 6E Flex, अनलिमिटेड रिशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन की सुविधा प्रदान करता है। इसी तरह से, 6E add-ons यात्रियों को अतिरिक्त सामान, पहले से बुक किया गया भोजन और लाउंज एक्सेस जैसी कस्टमाइज्ड सुविधा प्रदान करते हैं।

Bar and Bench की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो ने साल 2015 में क्लास 9, 35, 39 और 16 के तहत वर्ड मार्क ‘6E’ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके तहत इंडिगो विभिन्न माध्यमों से विज्ञापन दिखाने और अपना प्रचार-प्रसार करने के लिए ‘6E’ का उपयोग करता है।

पिछले हफ्ते, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने BE 6e और XEV 9e नाम से दो बिल्कुल नए मॉडल पेश करके देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार किया। इनकी डिलीवरी अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। इंडिगो का कहना है कि वर्ड मार्क ‘6E’ का रजिस्ट्रेशन उसके पास है और यह एयरलाइन की पहचान भी है। महिंद्रा इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। यह उसके ट्रेडमार्क का उल्लंघन है।

Also read: SBI MF की नई स्कीम, 5000 रुपये से निवेश शुरू; चेक कर लें NFO की पूरी डीटेल

ट्रेडमार्क उल्लंघन के आरोपों पर Mahindra ने दी सफाई

इंडिगो द्वारा लगाए गए ट्रेडमार्क उल्लंघन के आरोपों पर सफाई देते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसे इंडिगो द्वारा इस्तेमाल किए गए “स्टैंडअलोन ‘6E’ के साथ कोई टकराव नहीं दिखता है और वह “सौहार्दपूर्ण समाधान ढूंढना” चाहता है।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “महिंद्रा ने 26 नवंबर, 2024 को अपनी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी BE 6e और XEV 9e से पर्दा उठाया। महिंद्रा ने “BE 6e” के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन क्लास 12 (वाहन) के तहत आवेदन किया है, जो उसकी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी पोर्टफोलियो का हिस्सा है।”

महिंद्रा ने आगे कहा, “इसलिए हमें कोई विवाद नहीं दिखाई देता क्योंकि महिंद्रा का मार्क “BE 6e” है, न कि स्वतंत्र रूप से “6E”। यह इंडिगो के “6E” से मूल रूप से भिन्न है, जो एक एयरलाइन को दर्शाता है, जिससे किसी भी भ्रम का खतरा समाप्त हो जाता है। उनकी विशिष्ट स्टाइलिंग भी उनके अनूठेपन (uniqueness) को और अधिक स्पष्ट करती है।”

First Published - December 3, 2024 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट