facebookmetapixel
90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबाव

SBI MF की नई स्कीम, 5000 रुपये से निवेश शुरू; चेक कर लें NFO की पूरी डीटेल

एसबीआई क्वांट फंड निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने और बेहतर जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न हासिल करने का एक स्ट्रैटजिक अवसर उपलब्ध कराता है।

Last Updated- December 03, 2024 | 5:12 PM IST
Union MF NFO
Mutual Fund NFO

Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने इ​क्विटी कैटेगरी में एक नया ​थिमैटिक फंड SBI Quant Fund लॉन्च किया है। इस न्यू फंड ऑफर का सब्सक्रिप्शन 4 दिसंबर से खुल जाएगा और 18 दिसंबर 2024 को बंद होगा। फंड हाउस का कहना है कि यह स्कीम लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

SBI Quant Fund: मिनिमम निवेश 5,000 रुपये

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, SBI Quant Fund फंड में मिनिमम एनएफओ के दौरान 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है। स्कीम के फंड मैनेजर सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन (ओवरसीज फंड) हैं।

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ नंद किशोर का कहना है, देश के सबसे बड़े फंड हाउस के रूप में हम निवेशकों को इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट सॉलयूशंस उपलब्ध कराने के लिए कमिटेड हैं। फैक्टर आधारित निवेश का बना आटटलुक डायवर्सिफिकेशन और बेहतर जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न के लिए अच्छा अवसर देता है। एसबीआई क्वांट फंड निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने और बेहतर जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न हासिल करने का एक स्ट्रैटजिक अवसर उपलब्ध कराता है।

कौन कर सकता है निवेश

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लंबी अव​धि में अच्छा वेल्थ बनाने का ऑप्शन तलाश रहे निवेशकों के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। स्कीम का मकसद इन-हाउस क्वांट मॉडल पर इ​​क्विटी और इ​क्विटी से जुड़े इंन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए लॉन्ग टर्म ​कैपिटल ए​प्रिसिएशन जेनरेट करना है। हालांकि, स्कीम निवेश का लक्ष्य हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 3, 2024 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट