facebookmetapixel
अब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टीलकॉग्निजेंट ने बढ़ाया वृद्धि अनुमान, अब 6-6.3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीदडीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटनउभरते बाजारों में भारत का एक दशक का बेहतर प्रदर्शन अब कमतरStock Market: निफ्टी एक साल बाद 26,000 के पार, मार्केट कैप 3.2 लाख करोड़ बढ़ाEditorial: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन भत्तों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू‘उपयोगी ज्ञान’ के जरिए विकसित भारत: ऐसी संस्कृति बनाना जो ज्ञान का सम्मान करेमध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने दिखाया, कैसे कृषि क्षमता के सहारे राज्य तेजी से बढ़ सकते हैं आगे

SBI MF की नई स्कीम, 5000 रुपये से निवेश शुरू; चेक कर लें NFO की पूरी डीटेल

एसबीआई क्वांट फंड निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने और बेहतर जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न हासिल करने का एक स्ट्रैटजिक अवसर उपलब्ध कराता है।

Last Updated- December 03, 2024 | 5:12 PM IST
NFO
Mutual Fund NFO

Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने इ​क्विटी कैटेगरी में एक नया ​थिमैटिक फंड SBI Quant Fund लॉन्च किया है। इस न्यू फंड ऑफर का सब्सक्रिप्शन 4 दिसंबर से खुल जाएगा और 18 दिसंबर 2024 को बंद होगा। फंड हाउस का कहना है कि यह स्कीम लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

SBI Quant Fund: मिनिमम निवेश 5,000 रुपये

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, SBI Quant Fund फंड में मिनिमम एनएफओ के दौरान 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है। स्कीम के फंड मैनेजर सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन (ओवरसीज फंड) हैं।

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ नंद किशोर का कहना है, देश के सबसे बड़े फंड हाउस के रूप में हम निवेशकों को इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट सॉलयूशंस उपलब्ध कराने के लिए कमिटेड हैं। फैक्टर आधारित निवेश का बना आटटलुक डायवर्सिफिकेशन और बेहतर जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न के लिए अच्छा अवसर देता है। एसबीआई क्वांट फंड निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने और बेहतर जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न हासिल करने का एक स्ट्रैटजिक अवसर उपलब्ध कराता है।

कौन कर सकता है निवेश

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लंबी अव​धि में अच्छा वेल्थ बनाने का ऑप्शन तलाश रहे निवेशकों के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। स्कीम का मकसद इन-हाउस क्वांट मॉडल पर इ​​क्विटी और इ​क्विटी से जुड़े इंन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए लॉन्ग टर्म ​कैपिटल ए​प्रिसिएशन जेनरेट करना है। हालांकि, स्कीम निवेश का लक्ष्य हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 3, 2024 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट