facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

नवरात्रि में कारें दौड़ींं मगर दोपहिया सुस्त

Last Updated- December 14, 2022 | 10:13 PM IST

त्योहारी मौसम के शुरुआती दौर में नवरात्र के दौरान कारों की बिक्री में शानदार तेजी देखी गई लेकिन दोपहिया वाहनों की बिक्री रफ्तार नहीं पकड़ पाई। कार कंपनियों और डीलरों के अनुसार नवरात्र के नौ दिन के दौरान अधिकतर कार कंपनियों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दो अंक में बढ़ी है। दूसरी ओर दोपहिया कंपनियों की बिक्री में उतना उत्साह नहीं दिखा।
डीलर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि देश भर में इस दौरान दोपहिया वाहनों की समेकित बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10 फीसदी घटी है। उनका कहना है कि स्कूल-कॉलेजों तथा कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बंद रहने से दोपहिया वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है क्योंकि शहरी बाजारों में इन सेगमेंट की हिस्सेदारी काफी ज्यादा है। मौजूदा रुझान से दोपहिया वाहनों की थोक एवं खुदरा बिक्री के बीच का अंतर और बढ़ा है। सितंबर में कारखानों से डीलरों के पास भेजे गए दोपहिया वाहनों में 11.36 फीसदी का इजाफा हुआ था जबकि इस दौरान खुदरा बिक्री 12.62 फीसदी घटी है।
त्योहारों के दौरान अगर बिक्री में तेजी नहीं आई तो डीलरों के पास दोपहिया वाहनों का स्टॉक काफी बढ़ सकता है। एक डीलर ने कहा, ‘दबी हुई मांग की वजह से शुरू में बिक्री बढ़ती दिख रही थी लेकिन अब वह मांग लगभग खत्म हो चुकी है।’
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलरशिप एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री उत्साहजनक रही। लेकिन दोपहिया की बिक्री उम्मीद के उलट रही और त्योहारी सीजन कुल मिलाकर पिछले साल से कमजोर रह सकती है।
हालांकि त्योहारों ने कार कंपनियों का उत्साह जरूर बढ़ाया है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने नवरात्र और दशहरा के दौरान 550 कारों की आपूर्ति की। मार्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मार्टिन श्वैंक ने कहा, ‘अच्छी संख्या में वाहनों की आपूर्ति से त्योहारी मौसम बेहतर रहने का भरोसा बढ़ा है। बिक्री से यह भी पता चलता है कि लक्जरी कार के खरीदार मर्सिडीज बेंज ब्रांड और उसके उत्पादों पर भरोसा करते हैं।’
देश में कार डीलरशिप की शृंखला चलाने वाले लैंडमार्क समूह के चेयरमैन और संस्थापक संजय ठक्कर ने कहा कि मांग हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा रही। हुंडई मोटर इंडिया में निदेशक, सेल्स एवं मार्केटिंग तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई ने त्योहारों के दौरान 36,000 कारों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आकर्षक ब्याज दरें तथा नए मॉडलों से बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है।
सूत्रों के अनुसार मारुति सुजूकी ने त्याहारों के दौरान करीब 85,000 से 90,000 कारों की आपूर्ति की, जबकि पिछले साल इस दौरान 60,000 से 65,000 कारों की बिक्री हुई थी।

First Published - October 27, 2020 | 12:25 AM IST

संबंधित पोस्ट