facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: नए निचले स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.71 पर बंदविदेशी निवेशकों का भारत से हुआ मोहभंग, जनवरी में निकाले 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसाMP: Nvidia की एआई इनीशिएटिव्स की वाइस प्रेसिडेंट से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादवBAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?Stock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरGold-Silver Price: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सर्राफा व्यापारियों को सताने लगी कारोबार ठप होने की आशंकादावोस में ट्रंप का बड़ा दावा: ग्रीनलैंड हमारा इलाका, अमेरिका ही कर सकता है सुरक्षा₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़त

Car Sales in June: जून में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी

जून 2023 में तिपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ, जो एक साल पहले की तुलना में 75 प्रतिशत बढ़ी।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:24 PM IST
Car Sales India, Sales of passenger vehicles were the highest in April, sales of two wheelers increased by 15 percent

Car Sales in June: वाहनों की खुदरा बिक्री जून में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत बढ़कर 18.6 लाख हो गई, जबकि पिछले साल इस महीने में वाहनों की खुदरा बिक्री 17 लाख थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

अलबत्ता इस क्षेत्र में पिछले महीने के मुकाबले बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जिसने कुछ श्रेणियों में मांग और आपूर्ति की असमानता के कारण अल्पकालिक गिरावट का संकेत दिया है।

जून में सभी श्रेणियों में पिछले साल की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है। दोपहिया वाहनों में सात प्रतिशत तक, तिपहिया वाहनों में 75 प्रतिशत तक, यात्री वाहन में पांच प्रतिशत तक, ट्रैक्टर में 41 प्रतिशत तक और वाणिज्यिक वाहन में 0.44 प्रतिशत तक का इजाफा दर्ज किया गया है।

वाहन उद्योग के लिए जून अच्छा महीना

कोविड से पहले के स्तर की तुलना में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री में तीन प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जिसमें एकमात्र दोपहिया वाहन खंड पिछड़ा हुआ है। इस बीच वाणिज्यिक वाहन खंड में जून 2019 के मुकाबले 1.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो पहली बार कोविड से पहले का स्तर पार कर गया है।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि वाहन उद्योग के लिए जून अच्छा महीना रहा है। अलबत्ता आगे चलकर ग्रामीण मांग तय करने में मॉनसून महत्वपूर्ण कारक बनने वाला है। इसके अलावा कुछ फसलों के संबंध में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के सरकार के फैसले का भी ग्रामीण मांग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है।

जून 2023 के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल की 12.2 लाख वाहनों की तुलना में बढ़कर 13.1 लाख हो गई है। फाडा के अनुसार दोपहिया वाहन क्षेत्र को कुछ मूल उपकरण विनिर्माताओं (OEM) की ओर से आपूर्ति की कमी और आर्थिक हालात तथा शुरुआती स्तर वाली बाइक की अधिक लागत के कारण नरम मांग से जूझ पड़ा है।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले महीने के मुकाबले 12 प्रतिशत की गिरावट

फाडा ने एक बयान में कहा कि नए मॉडलों की शुरूआत, त्योहारी प्रचार और सीजनल कारकों से बिक्री को उल्लेखनीय बढ़ावा नहीं मिल सका। दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले महीने के मुकाबले 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में पिछले महीने की तुलना में 56 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा फेम सब्सिडी कम करना है, जिससे कीमतों में अत्यधिक वृद्धि हुई है।

जून 2023 में तिपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ, जो एक साल पहले की 49,299 वाहन बिक्री की तुलना में 75 प्रतिशत बढ़कर 86,511 इकाई हो गई। इसका एक बड़ी वजह पिछले साल के कम आधार का असर और सकारात्मक बाजार धारणा है।

जून में यात्री वाहनों की बिक्री में पांच प्रतिशत का इजाफा देखा गया और यह बढ़कर 2,95,299 वाहन हो गई, जबकि जून 2022 में यह बिक्री 2,81,811 वाहन थी। यात्री वाहन खंड परिवर्तनशील मांग, गतिशील उत्पाद पोर्टफोलियो और अस्थिर बाजार धारणा वाले मिश्रित परिदृश्य से गुजरा। चिप किल्लत के कारण हाल के महीनों में डीलरों को कई लोकप्रिय यूटिलिटी वाहनों की सीमित आपूर्ति देखने को मिल रही थी।

First Published - July 6, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट