facebookmetapixel
टाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेन

BluSmart पर फिर कसा शिकंजा! कोर्ट ने 129 और इलेक्ट्रिक वाहन जब्त करने के दिए आदेश

एसटीसीआई ने आरोप लगाया है कि जेनसोल और ब्लूस्मार्ट ने 15 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान में चूक की और वह गैरकानूनी तरीकों से वाहनों को निपटाना चाहती थी।

Last Updated- May 09, 2025 | 10:44 PM IST
Bluesmart
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को जेनसोल इंजीनियरिंग और राइड हेलिंग स्टार्टअप ब्लूस्मार्ट द्वारा ऋणदाता एसटीसीआई फाइनैंस को गिरवी रखे गए 129 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को जब्त करने और उन्हें स्थानांतरित करने का आदेश दिया। गिरवी रखने का मतलब है किसी संपत्ति (जैसे कार या शेयर) को ऋणदाता को स्वामित्व या कब्ज़ा हस्तांतरित किए बिना ऋण के लिए जमानत के रूप में उपयोग करना।

एसटीसीआई ने आरोप लगाया है कि जेनसोल और ब्लूस्मार्ट ने 15 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान में चूक की और वह गैरकानूनी तरीकों से वाहनों को निपटाना चाहती थी। एसटीसीआई ने अपने आवेदन में कमर्शियल कोर्ट्स ऐक्ट 2015 की धारा 12 ए के तहत मध्यस्थता से छूट मांगी है।

न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने गुरुवार 8 मई को अपने आदेश में जेनसोल और ब्लूस्मार्ट को वाहनों पर कोई भी थर्ड पार्टी अधिकार बनाने से रोक दिया। संपत्ति के नुकसान के तत्काल जोखिम का हवाला देते हुए न्यायालय द्वारा नियुक्त रिसीवर ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें उनके रखरखाव और चार्जिंग की व्यवस्था करने के लिए अधिकृत किया। 

आदेश में कहा गया है, सिद्धांत रूप से मामला वादी (एसटीसीआई) के पक्ष में है क्योंकि अगर वाहनों का कब्जा सुरक्षित नहीं किया जाता है और प्रतिवादी संख्या 1 (जेनसोल) तीसरे पक्ष के हक में उक्त वाहनों का निपटान कर देता है तो वादी को नुकसान हो सकता है। जेनसोल ने 129 वाहनों को खरीदने के लिए 19 अक्टूबर, 2023 के ऋण सुविधा समझौते के तहत एसटीसीआई से 15 करोड़ रुपये का इक्विपमेंट टर्म लोन हासिल किया था। इस कर्ज को प्रवर्तक पुनीत सिंह जग्गी और अनमोल सिंह जग्गी की ओर से एक करार और व्यक्तिगत गारंटी के माध्यम से सुरक्षित किया गया था। दो सप्ताह के भीतर दायर की गई यह पांचवीं याचिका है, जिसमें जेनसोल और ब्लूस्मार्ट को अपने ईवी पर तीसरे पक्ष का अधिकार बनाने से रोकने की मांग की गई है। अब तक अदालत ने उन्हें 619 ईवी पर तीसरे पक्ष के अधिकार बनाने से रोका है।

First Published - May 9, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट