facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

आय दोगुना करना चाह रही भगवती प्रोडक्ट्स

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में बिकने वाले 33 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन का करीब 99 फीसदी भारत में ही बनता है।

Last Updated- April 17, 2025 | 10:31 PM IST
Xiaomi partners with Dixon Technologies to make mobile phones in India
प्रतीकात्मक तस्वीर

भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने केंद्र सरकार से मोबाइल विनिर्माण के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को साल 2026-27 से आगे बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि चूंकि इस योजना के कारण ही भारत मोबाइल फोन के विनिर्माण का ठिकाना बना और साथ ही साथ निर्यात केंद्र के तौर पर स्थापित हुआ है। मोबाइल फोन ब्रांड माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक भारतीय उद्यमी ने कहा कि इस योजना को भारी सफलता मिली है और अमेरिकी सरकार के शुल्क पर स्थगन से भारत को लाभ मिल सकता है।

शर्मा ने कहा, ‘देश को मिली सफलता के मद्देनजर मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर इस योजना की समयसीमा बढ़ाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण ही बीते कुछ वर्षों में देश में उत्पादन के स्तर पर वृद्धि देखने को मिली है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में बिकने वाले 33 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन का करीब 99 फीसदी भारत में ही बनता है। ऐपल और सैमसंग भारत से स्मार्टफोन के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक हैं और वित्त वर्ष 2025 में उनका निर्यात करीब दो लाख करोड़ रुपये था। चीनी मूल डिजाइन विनिर्माता हुआकिन के साथ संयुक्त उद्यम बनाने वाली भगवती प्रोडक्ट्स अब वीवो और ओपो के लिए उपकरण बनाती है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में मोबाइल फोन विनिर्माण से अपनी आय दोगुनी कर 12,000 करोड़ रुपये से अधिक करने की योजना बना रही है। बीते वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व 6,200 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बीते साल ग्रेटर नोएडा में वीवो की एक विनिर्माण इकाई का अधिग्रहण किया था, क्योंकि चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता को भारतीय साझेदार की तलाश कर रही थी। शर्मा ने पुष्टि की कि ओपो के कुछ स्मार्टफोन मॉडल भी इसी संयंत्र से बनाए जा रहे थे और इस साल इस तरह के कई और ब्रांड सूची में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व 620 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा, ‘हम हर महीने 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। हम एक अमेरिकी ब्रांड साथ ला रहे हैं और उनके साथ बातचीत चल रही है।’

कंपनी अपनी विनिर्माण संयंत्रों के विस्तार पर 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी और नए स्थानों की तलाश भी करेगी क्योंकि उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में फोन उत्पादन को वित्त वर्ष 25 के मौजूदा 70 लाख के स्तर से तीन गुना बढ़ाकर 2.5 करोड़ तक करने का है। कंपनी भिवाड़ी, हैदराबाद और ग्रेटर नोएडा में फोन और टैबलेट बनाती है।

First Published - April 17, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट