facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

आय दोगुना करना चाह रही भगवती प्रोडक्ट्स

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में बिकने वाले 33 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन का करीब 99 फीसदी भारत में ही बनता है।

Last Updated- April 17, 2025 | 10:31 PM IST
Xiaomi partners with Dixon Technologies to make mobile phones in India
प्रतीकात्मक तस्वीर

भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने केंद्र सरकार से मोबाइल विनिर्माण के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को साल 2026-27 से आगे बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि चूंकि इस योजना के कारण ही भारत मोबाइल फोन के विनिर्माण का ठिकाना बना और साथ ही साथ निर्यात केंद्र के तौर पर स्थापित हुआ है। मोबाइल फोन ब्रांड माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक भारतीय उद्यमी ने कहा कि इस योजना को भारी सफलता मिली है और अमेरिकी सरकार के शुल्क पर स्थगन से भारत को लाभ मिल सकता है।

शर्मा ने कहा, ‘देश को मिली सफलता के मद्देनजर मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर इस योजना की समयसीमा बढ़ाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण ही बीते कुछ वर्षों में देश में उत्पादन के स्तर पर वृद्धि देखने को मिली है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में बिकने वाले 33 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन का करीब 99 फीसदी भारत में ही बनता है। ऐपल और सैमसंग भारत से स्मार्टफोन के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक हैं और वित्त वर्ष 2025 में उनका निर्यात करीब दो लाख करोड़ रुपये था। चीनी मूल डिजाइन विनिर्माता हुआकिन के साथ संयुक्त उद्यम बनाने वाली भगवती प्रोडक्ट्स अब वीवो और ओपो के लिए उपकरण बनाती है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में मोबाइल फोन विनिर्माण से अपनी आय दोगुनी कर 12,000 करोड़ रुपये से अधिक करने की योजना बना रही है। बीते वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व 6,200 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बीते साल ग्रेटर नोएडा में वीवो की एक विनिर्माण इकाई का अधिग्रहण किया था, क्योंकि चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता को भारतीय साझेदार की तलाश कर रही थी। शर्मा ने पुष्टि की कि ओपो के कुछ स्मार्टफोन मॉडल भी इसी संयंत्र से बनाए जा रहे थे और इस साल इस तरह के कई और ब्रांड सूची में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व 620 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा, ‘हम हर महीने 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। हम एक अमेरिकी ब्रांड साथ ला रहे हैं और उनके साथ बातचीत चल रही है।’

कंपनी अपनी विनिर्माण संयंत्रों के विस्तार पर 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी और नए स्थानों की तलाश भी करेगी क्योंकि उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में फोन उत्पादन को वित्त वर्ष 25 के मौजूदा 70 लाख के स्तर से तीन गुना बढ़ाकर 2.5 करोड़ तक करने का है। कंपनी भिवाड़ी, हैदराबाद और ग्रेटर नोएडा में फोन और टैबलेट बनाती है।

First Published - April 17, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट