facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Audi Sales: ऑडी ने पकड़ी रफ्तार, सिर्फ तीन महीने में बिक्री हुई डबल से ज्यादा

​​हाल ही में लॉन्च की गई Audi Q3 और Audi Q3 Sportback की दिख रही जोरदार मांग

Last Updated- April 19, 2023 | 10:59 PM IST
Audi Sales: Audi India's sales speed up by 97 percent in the first half
BS

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी इंडिया (Audi India) ने वर्ष 2023 के पहले तीन महीने के दौरान 1,950 कारों की डिलिवरी करते हुए बिक्री में 126 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। कंपनी का दावा है कि उसके पुरानी कार के कारोबार में भी किसी तिमाही की सर्वा​धिक मजबूत बिक्री नजर आई है, जिसमें 50 फीसदी की वृद्धि हुई है।

जर्मनी की इस प्रमुख कार कंपनी ने जनवरी से मार्च 2023 के बीच 1,950 कारों की डिलिवरी की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह संख्या 862 थी। ऑडी इंडिया ने कहा कि भारत में यह पिछले छह साल में पहली तिमाही की सबसे मजबूत बिक्री रही।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा ‘हमने वर्ष 2023 की पहली तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 126 फीसदी की मजबूत वृद्धि देखी है।’ उन्होंने कहा कि उनकी वाहनों के 16 मॉडल हैं और वर्तमान में SUV की हिस्सेदारी कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कुल बिक्री में 60 फीसदी से अधिक रही।

Also Read: बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ EV वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद: रिपोर्ट
​​
​ढिल्लों ने कहा कि हाल ही में पेश की गई ऑडी Audi Q3 और Audi Q3 Sportback की देश भर में मजबूत मांग देखी जा रही है। हम वृद्धि की राह पर हैं और वर्ष 2023 में आशावान प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हैं।

इस बीच ऑडी इंडिया भारत में पुरानी कारों के अपने कारोबार – Audi Approved: plus का लगातार विस्तार कर रही है। वर्तमान में देश के सभी प्रमुख केंद्रों में पुरानी कारों के 22 शोरूम के साथ ऑपरेशन करने वाले इस ब्रांड के पास वर्ष 2023 के अंत तक 25 से अ​धिक ऐसे सेंटर होंगे।

First Published - April 19, 2023 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट