ताइवान की पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) निर्माता आसुस ने साल 2024 के आखिर तक कुल खेपों में पांच से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित पीसी की रखने की महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया है। हालांकि मांग बढ़ने की वजह से कंपनी को अब तय समय से पहले यह लक्ष्य हासिल हो जाने की उम्मीद है। इसलिए अब उसने नवंबर तक का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा त्योहारी सीजन में पिछले साल के मुकाबले बिक्री में पांच से 10 प्रतिशत तक का इजाफा होगा जो नए रिफ्रेश साइकल से होगी।
आसुस इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता और गेमिंग पीसी, सिस्टम बिजनेस ग्रुप) अर्नोल्ड सु ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘वैश्विक महामारी के दौरान कई उपभोक्ताओं को पीसी खरीदने के लिए विवश होना पड़ा था। इस कारण साल 2022 और 2023 में पीसी की बिक्री में मामूली गिरावट आई। अलबत्ता साल 2024 में एक नया खरीद चक्र शुरू हो गया है, जिसमें ग्राहक अब अपने पीसी को अपग्रेड करना चाहते हैं।
सु ने कहा कि यह एआई पीसी का भी पहला साल है। इसलिए बहुत-से उपभोक्ता और ज्यादा शक्तिशाली पीसी में अपग्रेड करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल एआई पीसी समूचे कारोबार के मामले में वृद्धि के प्रमुख चालक रहेंगे।
इंटरनैशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों के अनुसार भारत का पीसी बाजार, जिसमें डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन शामिल हैं, कैलेंडर वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत बढ़ गया और डीलरों को भेजी गई खेप 33.9 लाख हो गई।
आईडीसी के अनुसार इस साल दूसरी तिमाही के दौरान 7.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ आसुस भारतीय पीसी श्रेणी में पांचवें पायदान पर है जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले थोड़ी-सी कम है।
ताइपे मुख्यालय वाली यह कंपनी वाणिज्यिक पीसी बाजार में दावेदार नहीं है। लेकिन इसने दूसरी तिमाही में इस श्रेणी में सालाना आधार पर 131.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। साल 2023 में एचपी के बाद आसुस उपभोक्ता श्रेणी में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
सु ने कहा, ‘साल 2024 की दूसरी छमाही में हम भारत में दूसरे स्थान वाला (उपभोक्ता) दमदार ब्रांड होंगे और हम अगले दो वर्षों में पहले स्थान को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। साल 2024 के अंत तक हमारा लक्ष्य पिछले साल के 18 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का बेंचमार्क पार करना है।’
सु के मुताबिक आसुस का इरादा अगले दो साल में उपभोक्ता पीसी बाजार में 25 से 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है। इसके लिए कंपनी अपनी ऑफलाइन खुदरा बिक्री की मौजूदगी बढ़ा रही है।
सु ने कहा, ‘फिलहाल भारतीय पीसी की पैठ की दर केवल 11 प्रतिशत है। हम मौजूदा 11 प्रतिशत में प्रतिस्पर्धा करने के बजाय, बाकी 89 प्रतिशत परिवारों को लक्ष्य बनाना चाहते हैं। साल 2025 के अंत तक हमारा लक्ष्य पूरे भारत में 600 जिलों में सेवा देने में सक्षम होना है।’