facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

नई सरकार के गठन के बाद इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों के लिए योजना की चल रही तैयारी, मंत्रालय ने मांगे सुझाव

कलपुर्जों और सब-असेंबली के लिए भी इसी तरह की कवायद पूरी होने वाली है, जिसके लिए PLI के तहत सहायता की जरूरत होगी।

Last Updated- May 05, 2024 | 9:55 PM IST
electronics component manufacturing scheme ECMS

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों के विनिर्माण से जुड़े पक्षों से पूछा है कि इस क्षेत्र में प्रस्तावित उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना तैयार करने के लिए कौन से मानक रखे जाएं। मानक चार प्रमुख मापदंड पर आधारित होने चाहिए: इन उत्पादों में प्रतिस्पर्धी देशों के ​बनिस्बत भारत की कमजोरी, भारत में इन उत्पादों के लिए विनिर्माण कारखाने लगाने के लिए निवेश की योजना बना रही देसी और विदेशी कंपनियों की पहचान, कजपुर्जों और सब-असेंबली के प्रमुख मूल उपकरण विनिर्माता खरीदार और ऐसे उत्पादों के निर्यात की संभावना।

इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) जैसी प्रमुख उद्योग संस्थाएं सुझावों पर काम कर रही हैं। सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट इस महीने में तैयार होने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उद्योग के भागीदारों से कई दफा परामर्श किया है और जून में नई सरकार के गठन के बाद 100 दिन के एजेंडे के तहत इस योजना को रफ्तार दिए जाने की उम्मीद है। इससे मंत्रालय को यह तय करने में भी मदद मिलेगी कि नई सरकार के गठन के बाद पेश होने वाले बजट में इस योजना की खातिर कितनी रकम आवंटित की जाए।

इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने कहा, ‘मानदंड वास्तविक निवेश को बढ़ावा देता है। 50 अरब से ज्यादा मोबाइल उत्पादन का पैमाना तैयार हो चुका है और हम इसमें बड़ा निवेश आने की संभावना देख रहे हैं। कलपुर्जों के नेटवर्क और उपलब्धता में कमी का गहन विश्लेषण किया गया है और हमें भरोसा है कि 5 साल में हमारे पास 75 अरब डॉलर का कलपुर्जा नेटवर्क होगा।’

सरकार ने मोबाइल उपकरणों के लिए पीएलआई योजना तैयार करते समय जो मापदंड तय किए थे, कलपुर्जा क्षेत्र से जुड़े लोगों के सामने बतौर पहली शर्त उसी तरह के मापदंड रखे गए हैं।

इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के स्वतंत्र विश्लेषण में पता चला कि चीन की तुलना में भारत में उत्पादन लागत 18 से 22 फीसदी ज्यादा है और वियतनाम के मुकाबले यहां उत्पादन 9 से 11 फीसदी महंगा है। इस तरह मोबाइल उपकरणों के लिए 4 से 6 फीसदी प्रोत्साहन की बुनियाद तैयार हुई और किल्लत से निपटने के लिए यह प्रोत्साहन दिया।

कलपुर्जों और सब-असेंबली के लिए भी इसी तरह की कवायद पूरी होने वाली है, जिसके लिए पीएलआई के तहत सहायता की जरूरत होगी। इससे यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उनमें से कौन प्रतिस्पर्धी है। उदाहरण के लिए भारत पहले से ही चीन को मोबाइल चार्जर निर्यात कर रहा है।

दूसरी शर्त ऐसी कंपनियों को चिह्नित करना है जो कलपुर्जा और सब-असेंबली में बड़ा निवेश करना चाहती हैं। हितधारकों ने कहा कि मोबाइल असेंबली से इतर कलपुर्जा और सब-असेंबली इकाइयों के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है क्योंकि उन्हें होड़ में आने के लिए बड़े स्तर पर उत्पादन करना होगा।

तीसरी शर्त इन कलपुर्जों के खरीदारों की पहचान करने की है। उदाहण के लिए मोबाइल उपकरणों के लिए पीएलआई योजना के तहत कई पात्र कंपनियां प्रोत्साहन का दावा नहीं कर सकीं क्योंकि उत्पादन में लगातार इजाफा करने और निवेश लक्ष्य पूरा करने के लिए उन्होंने मूल उपकरण विनिर्माताओं के साथ असेंबलिंग के करार नहीं किए थे।

चौथी शर्त पीएलआई योजना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भारत को निर्यात के लिए विनिर्माण केंद्र बनाना है। मोबाइल उपकरण के मामले में यह काफी सफल रहा है। उदाहरण के तौर पर भारत ने वित्त वर्ष 2024 में 15.5 अरब डॉलर मूल्य के मोबाइल उपकरणों का निर्यात किया, जो देश के कुल इलेक्ट्रॉनिक निर्यात का 53 फीसदी है।

हितधारकों ने कहा कि वे कराधान नीतियों पर भी सरकार के साथ चर्चा करेंगे। कलपुर्जों पर आयात शुल्क घटाना होगा। उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में स्पष्टता नहीं है कि सरकार चीन की कंपनियों के लिए प्रतिबं​धित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति की समीक्षा करेगी या नहीं। असल में चीन दुनिया भर में भारी मात्रा में कलपुर्जों और सब-असेंबली की आपूर्ति करता है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि पीएलआई की पात्रता के लिए चीन की कंपनियों को भारत में संयुक्त उपक्रम के तहत कारखाने लगाने की अनुमति मिलेगी या नहीं।

First Published - May 5, 2024 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट