एल एंड टी फाइनेंस द्वारा फिडेलिटी म्यूचुअल फंड के अधिग्रहण तथा एफआईएल फंड मैंनेजमेंट के अनुरोध पर सेबी ने यह कदम उठाया। एफआईएल मैनेजमेंट फिडेलिटी म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: ने 14 जनवरी के अपने पत्र के जरिये फिडेलिटी म्यूचुअल फंड का पंजीकरण रद्द कर दिया।