नया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेन
अन्य समाचार एनएचबी को 17,000 करोड़ रुपए रिण वितरण लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद
'

एनएचबी को 17,000 करोड़ रुपए रिण वितरण लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद

PTI

- December,09 2012 4:13 AM IST

एनएचबी ने आज कहा कि उसे अगले छह महीने में वित्तीय संस्थानों को 9,000 करोड़ रुपए तक के आवास रिण पर पुनर्वित सहायत उपलब्ध कराने की उम्मीद है। इससे उसके अगले साल जून तक 17,000 करोड़ रुपए का वितरण लक्ष्य हासिल कर लेने की उम्मीद है।

एनएचबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर वी वर्मा ने नारेड्को सम्मेलन के मौके पर प्रेट्र से कहा अब तक हमने करीब 8,000 करोड़ रुपए का वितरण किया है। हमें भरोसा है कि हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे वितरण लक्ष्य में से करीब 90 फीसद रिण 25 लाख से कम कीमत वाले घरों के लिए दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एनएचबी आम तौर पर आवास रिण कंपनियों के लिए रिण मुहैया कराती है जिसका उपयोग लोगों को आवास रिण देने और कम कीमत पर आवास रिण को प्रोत्साहन देने के लिए किया जाता है।

वर्मा ने कहा हम अलग-अलग दर पर रिण मुहैया कराते हैं और औसत ब्याज दर 9.25 फीसद है।

ग्रामीण आवास के संबंध में उन्होंने कहा हम ग्रामीण और कम आय वर्ग के लिए विशेष रियायत देते हैं। निम्न आय वर्ग :एलआईजी: के पांच लाख रुपये तक के घर के लिए ब्याज दर 8.5 फीसद है। हम एलआईजी के लिए 15 साल तक सुनिश्चित ब्याज दर मुहैया कराते हैं।

ग्रामीण आवास के लिए ब्याज दर आम दर से 0.5 फीसद कम है। इसलिए औसत दर यदि 9.25 फीसद है तो ग्रामीण क्षेत्र में यह 8.75 फीसद होगा।

जारी भाषा

संबंधित पोस्ट