एनएचबी ने आज कहा कि उसे अगले छह महीने में वित्तीय संस्थानों को 9,000 करोड़ रुपए तक के आवास रिण पर पुनर्वित सहायत उपलब्ध कराने की उम्मीद है। इससे उसके अगले साल जून तक 17,000 करोड़ रुपए का वितरण लक्ष्य हासिल कर लेने की उम्मीद है।
एनएचबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर वी वर्मा ने नारेड्को सम्मेलन के मौके पर प्रेट्र से कहा अब तक हमने करीब 8,000 करोड़ रुपए का वितरण किया है। हमें भरोसा है कि हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरे वितरण लक्ष्य में से करीब 90 फीसद रिण 25 लाख से कम कीमत वाले घरों के लिए दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एनएचबी आम तौर पर आवास रिण कंपनियों के लिए रिण मुहैया कराती है जिसका उपयोग लोगों को आवास रिण देने और कम कीमत पर आवास रिण को प्रोत्साहन देने के लिए किया जाता है।
वर्मा ने कहा हम अलग-अलग दर पर रिण मुहैया कराते हैं और औसत ब्याज दर 9.25 फीसद है।
ग्रामीण आवास के संबंध में उन्होंने कहा हम ग्रामीण और कम आय वर्ग के लिए विशेष रियायत देते हैं। निम्न आय वर्ग :एलआईजी: के पांच लाख रुपये तक के घर के लिए ब्याज दर 8.5 फीसद है। हम एलआईजी के लिए 15 साल तक सुनिश्चित ब्याज दर मुहैया कराते हैं।
ग्रामीण आवास के लिए ब्याज दर आम दर से 0.5 फीसद कम है। इसलिए औसत दर यदि 9.25 फीसद है तो ग्रामीण क्षेत्र में यह 8.75 फीसद होगा।
जारी भाषा