पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के नाम रवि शर्मा और क्रांति शर्मा हैं और गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिला से आये विशेष कार्यबल की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उन्हें इन विस्फटकों, हथियार और अग्नेययास्त्र के साथ गिरफ्तार किया।
हथियार तस्करों के नागालैंड से हथियारों की एक बडी खेप मंगाए जाने और उन्हें नक्सली संगठन को सप्लाई करने की योजना की गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा यह छापामारी की गयी।
गिरफ्तार हथियार तस्करों में रवि शर्मा दो माह पूर्व एक विदेशी पिस्टल के साथ पकडा गया था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।