पूर्वी इंडोनेशिया में आज मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसके चलते निवासियों में अफरा तफरी मच गई लेकिन इससे जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार शाम में आये भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई तथा इसका कंेद्र देश के पूर्वी पापुआ प्रांत में था। सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र समुद्र के 14 किलोमीटर नीचे स्थित था।
प्रत्यशदर्शियों के अनुसार भूकंप से नैबायर नगर में हैरान निवासी और होटल के मेहमान चिल्लाते हुए बाहर भागे।
इंडोनेशिया के मौसम विग्यान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।