वैश्विक कंपनी ब्रिटिश टेलीकॉम ने भारत की आईटी कंपनी टेक महिंद्रा मंे अपनी 23 फीसद हिस्सेदारी मंे से कुछ की बिक्री शुरू कर दी है।
सौदे का प्रबंधन कर रहे निवेश बैंकरांे का कहना है कि चूंकि यह बिक्री बाजार मूल्य से कम पर की जा रही है इससे बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज मंे टेक महिंद्रा के शेयर दबाव मंे आ गए। आज शेयर बाजार मंे शुरुआती एक घंटे मंे बीटी ने 5 से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की।
निवेश बैंकरांे का कहना है कि उन्हांेने कल भी हिस्सेदारी बिक्री का विकल्प खुला रखा है। सुबह के कारोबार मंे बीएसई मंे टेक महिंद्रा का शेयर 7.25 प्रतिशत के नुकसान से 775 रुपये पर आ गया। कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 10,000 करोड़ रुपये के करीब है। समूह अपनी आईटी कंपनी महिंद्रा सत्यम का टेक महिंद्रा के साथ विलय करने की प्रक्रिया में है।