, 24 जुलाई
यूरोप के सुदूरवर्ती क्षेत्र में पवित्र रमजान के महीने में लगातार बढ रही मुस्लिमों की आबादी इसी कठिनाइयों से दो चार हो रही है। वहां पर कभी-कभार ही सूर्य डूबता है।
उत्तरी फिनलैंड के शहर रोवानियामी में सूर्य करीब पूर्वान्ह 3.20 में उगता है और अपराह्न 11.20 में यह डूबता हैं। इसके मायने हुए कि रोजा रखने वाले मुस्लिमों को 20 घंटे तक बिना भोजन-पानी के रहना पर सकता है।
केन्या से तीन साल पहले फिनिश लैपलैंड आए मोहम्मद सैयद ने कहा, कभी-कभार रमजान अंतिम जून में ही शुरू हो जाता है। ऐसे समय में सूर्य पूरी तरह से नहीं डूबता है। तब निकटवर्ती मुस्लिम देश तुर्की के उपवास के घंटो का अनुसरण किया जाता है।
उन्होंने बताया कि रोवानियामी में सौ से ज्यादा मुस्लिम हैं, जो मुख्यत: इराक, सोमालिया और अफगानिस्तान से आए हैं।
एपी
 
                   
                   
                   
                   
                  