नासा ने सूर्य के कोरोना की अब तक की सबसे साफ तस्वीर ली है।
सूर्य के कोरोना का तापमान लाखों डिग्री है।
नासा ने एक बयान में कहा है कि इन तस्वीरों से वैग्यानिकों को सूर्य के वातावरण तथा धरती पर इसके प्रभाव के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
नासा के हेलियोफिजिक्स विभाग की निदेशक बारबरा गिलेस ने बताया सूर्य की इन तस्वीरों से नासा के रॉकेट प्रोग्राम के कई पहलुओं का पता चलता है। खास तौर पर नए परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षण, नयी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के विकास से लेकर वैग्यानिक खोजों के लक्ष्य आदि।
न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज से प्रक्षेपित, 58 फुट लंबे राकेट से नासा का हाई रिजोल्यूशन कोरोनल इमेजर :आई...सी: टेलिस्कोप अंतरिक्ष में गया था। अपनी 620 सेकंड की उड़ान में इसने 165 तस्वीरें ली हैं।
भाषा