भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि संप्रग में दरार चिंता का विषय है क्योंकि इससे नीति निर्धारण में सरकार की लाचारी और बढ़ सकती है।
आडवाणी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, संप्रग के सहयोगी दलों में आतंरिक दरार को इस वर्तमान स्थिति के संदर्भ में देखा जाना चाहिए जब कि यह धारणा है कि सरकार लाचारी की स्थिति में है। यह दरार सरकार की नीति निर्धारण में लाचारी को और कैसे बिगाड़ेगा यह सबके लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
उन्होंने कहा, हम :भारत: 21वीं सदी में बहुत तेज गति से विकास कर रहे हैं लेकिन विकास के स्वरूप में अचानक बदलाव चिंता का विषय है तथा इस स्थिति में संप्रग के सहयोगी दलों के बीच दरार एक ऐसा मुद्दा है जिससे हमें चिंतित होना चाहिए।
आडवाणी ने यह बात शरद पवार नीत राकांपा और कांग्रेस के बीच वर्तमान गतिरोध के बारे में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।
आडवाणी यहां पर गांधीनगर के जिला क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक में हिस्सा लेने आये थे। आडवाणी गांधीनगर से सांसद हैं।
इससे पहले दिन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सर्किट हाउस मेंं आडवाणी से करीब आधे घंटे की मुलाकात की।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोदी यह दिखाने के लिए राज्य की राजधानी गांधीनगर से आडवाणी से मुलाकात करने के लिए अहमदाबाद आये कि दोनों के संबंधों मेें कोई तनाव नहीं है।
भाषा