खुदरा मांग बढ़ने के बीच स्थानीय थोक दलहन बाजार में आज मूंग तथा मूंग दाल के भाव में 50 रपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली।
उंची मांग से बेसन के भाव में भी तेजी आई।
कारोबारियों का कहना है कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच मांग बढने से भावों में तेजी आई।
राष्ट्रीय राजधानी में मूंग व इसकी दाल छिलका लोकल के भाव 50 रपये प्रत्येक बढ़कर क्रमश: 3,850-4850 रपये तथा 4,700-5,100 रपये प्रति क्विंटल रहे। इसी तरह मूंग दाल धोया लोकल के भाव समान रूप से बढ़कर 5,200-5,300 रपये प्रति क्विंटल रहे।
बेसन शक्तिभोग तथा राजधानी के भाव बढ़कर 2,070 रपये रहे।