हुर्रियत कांफ्रंेंस ने आज यहां जारी अपने एक बयान में कहा, सैयद अली शाही गिलानी को निरंतर नजरबंद रखे जाने के मद्देनजर श्रीनगर में प्रस्तावित रैली स्थगित की जाती है।
हुर्रियत ने कहा कि प्रशासन ने रैली की इजाजत भी नहीं दी है और पुलिस ने इस गठबंधन के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
उसने कहा, पुलिस ने पीर सैल उल्लाह एवं अन्य के खिलाफ तलाशी शुरू की है और उनके घरों पर छापे मारे जा रहे हैं, कई पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं एवं उन्हें थाने में डाल दिया गया है।
इस कदम की आलोचना करते हुए हुर्रियत ने कहा कि गिलानी की रिहाई के शीघ्र बाद रैली आयोजित की जाएगी।
भाषा
नननन