कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र स्थल के निदेशक आर एस सुंदर ने पीटीआई से कहा, रविवार को देर रात 1.31 बजे हमनें 1000 मेगावाट की पहली इकाई का दक्षिणी ग्रिड के साथ दोबारा तालमेल बिठाया गया। आाज हम करीब 230 मेगावाट उर्जा का उत्पादन कर रहे हैं और इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 300-330 मेगावाट तक किया जाएगा।
परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड की ओर से अनिवार्य की गई कुछ परिक्षणों के लिए 1000 मेगावाट उर्जा उत्पादन क्षमता वाली इस पहली इकाई को 29 अक्तूबर को एक सप्ताह में दूसरी बार बंद करना पड़ा था।