खुफिया सूचना के आधार पर पिछले सप्ताह अधिकारियांे ने शकुन गु्रप के स्थल तथा कार्यालय परिसरांे पर छापेमारी के दौरान विभिन्न रिकार्ड जब्त किए। यह रीयल एस्टेट समूह आवासीय तथा व्यावसायिक निर्माण क्षेत्र मंे कार्यरत है।
केंद्रीय उत्पाद अधिकारी ने आज कहा, रिकार्डों की शुरआती जांच से सेवा कर की 15 करोड़ रपये से अधिक की अपवंचना के मामले का पता चला है। जांच मंे यह तथ्य सामने आया है कि प्रत्येक परियोजना के लिए अलग-अलग इकाइयां बनाई गईं।
भाषा अजय राजेंद्र