पुलिस अधीक्षक :सिरोही: लवली कटियार ने बताया कि गुजरात राज्य में जाते हुये कंटेनर की तलाशी लेने पर अवैध शराब के कार्ट्रन मिले। जब्त शराब की अनुमानित कीमत चालीस लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि कंटेनर के चालक बलविन्दर सिंह जटासिख, निवासी भिलाई, जिला दुर्ग :छत्तीसगढ: व खलासी सोनू उर्फ हीर सिंह जोगी, निवासी पानीपत :हरियाणा: को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।