Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री
अन्य समाचार मालदीव राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में नशीद की जीत, दूसरा चरण 28 को
'

मालदीव राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में नशीद की जीत, दूसरा चरण 28 को

PTI

- September,08 2013 4:13 PM IST

माले, 8 सितंबर :भाषा: मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद स्पष्ट विजेता के तौर पर उभरे हैं। नशीद को 45 प्रतिशत मत मिले हैं जो कि पूर्ण बहुमत से कुछ कम है इसके चलते अब उन्हें 28 सितम्बर को दूसरे चरण के मतदान का सामना करना होगा। इससे देश में राजनीतिक अनिश्चितता का दौर और लंबा खिंच गया।

निर्वाचन आयोग ने रात भर चली मतगणना के बाद आज सुबह चुनाव परिणाम घोषित किए। आयोग ने नशीद को मालदीव का पहला लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किया। पहले चरण में 95,224 मतों के साथ नशीद स्पष्ट विजेता रहे।

46 वर्षीय नशीद के बाद पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल गयूम के भाई अब्दुल्ला यमीन का स्थान है जिनको 25.35 प्रतिशत मत :53,099: मिले। अन्य प्रत्याशियों में जमरूरी पार्टी के गासिम इब्राहिम को 24.07 प्रतिशत :50,422: और निवर्तमान राष्ट्रपति वहीद हसन को 5.13 प्रतिशत मत :10,750: मिले। चुनावों में 88 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष फवाद तौफीक ने कहा, यह प्रारंभिक नतीजे हैं। हमें दो दिनों में कई द्वीपों से मतपत्र मिल जाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो 14 सितंबर तक इसे सुधार लिया जाएगा और इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन इन सुधारों का नतीजों पर बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।

जारी भाषा

संबंधित पोस्ट