माले, 8 सितंबर :भाषा: मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद स्पष्ट विजेता के तौर पर उभरे हैं। नशीद को 45 प्रतिशत मत मिले हैं जो कि पूर्ण बहुमत से कुछ कम है इसके चलते अब उन्हें 28 सितम्बर को दूसरे चरण के मतदान का सामना करना होगा। इससे देश में राजनीतिक अनिश्चितता का दौर और लंबा खिंच गया।
निर्वाचन आयोग ने रात भर चली मतगणना के बाद आज सुबह चुनाव परिणाम घोषित किए। आयोग ने नशीद को मालदीव का पहला लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किया। पहले चरण में 95,224 मतों के साथ नशीद स्पष्ट विजेता रहे।
46 वर्षीय नशीद के बाद पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल गयूम के भाई अब्दुल्ला यमीन का स्थान है जिनको 25.35 प्रतिशत मत :53,099: मिले। अन्य प्रत्याशियों में जमरूरी पार्टी के गासिम इब्राहिम को 24.07 प्रतिशत :50,422: और निवर्तमान राष्ट्रपति वहीद हसन को 5.13 प्रतिशत मत :10,750: मिले। चुनावों में 88 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष फवाद तौफीक ने कहा, यह प्रारंभिक नतीजे हैं। हमें दो दिनों में कई द्वीपों से मतपत्र मिल जाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो 14 सितंबर तक इसे सुधार लिया जाएगा और इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन इन सुधारों का नतीजों पर बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।
जारी भाषा