facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

Gold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकी

Gold, Silver price today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 1,08,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,25,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- September 09, 2025 | 10:02 AM IST
Gold and Silver Price today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन इसके भाव नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। मंगलवार (9 सितंबर) भी सोने के वायदा भाव ने नया रिकॉर्ड बना लिया। चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ गए, इसके भाव ने कल नया रिकॉर्ड बनाया था। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,08,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,25,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold price today: सोना रिकॉर्ड हाई पर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 429 रुपये की तेजी के साथ 1,08,947 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,08,518 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 275 रुपये की तेजी के साथ 1,08,793 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,09,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,08,600 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने 1,09,000 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Silver price today: सुस्त शुरुआत के बाद चमकी चांदी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 108 रुपये की गिरावट के साथ 1,25,463 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,25,571 रुपये था।

हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 168 रुपये की तेजी के साथ 1,25,739 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,25,750 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,24,462 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस माह 1,26,730 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई, जबकि चांदी तेजी के साथ खुली। Comex पर सोना 3,676.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,677.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 8.70 डॉलर की तेजी के साथ 3,686.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

सोने के भाव ने 3,694.90 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.93 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.90 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 41.94 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,08,947 1,08,518 1,08,793
चांदी 1,25,463 1,25,571 1,25,739
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,676.70 3,677.49 3,686.10
चांदी 41.93 41.90 41.94

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। Last Trading Price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 9, 2025 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट