रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी
अन्य समाचार 0600 लेट एडिशन
'

0600 लेट एडिशन

PTI

- August,20 2013 10:33 AM IST

गौरतलब है कि बीते अप्रैल महीने में दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में ही चीनी सेना के साथ भारतीय सेना के टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी ।

इस उपलब्धि से सशस्त्र बल बड़े विमानों को सैनिकों को लाने-ले जाने, रसद पहुंचाने और संचार नेटवर्क सुधारने में इस्तेमाल कर सकते हैं । यह कदम लद्दाख मैं तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है ।

भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, आज 06:54 बजे दुनिया की सबसे उंची हवाई पट्टी डीबीओ पर एक सी-130जे सुपर हरक्यूलीज उतारा गया । कमांडिंग अधिकारी ग्रुप कैप्टन तेजबीर सिंह और वील्ड वायपर्स के चालक दल के सदस्यों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अक्साई चिन इलाके में 16614 फुट की उंचाई पर स्थित डीबीओ हवाई पट्टी को छुआ ।

जारी भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट