गौरतलब है कि बीते अप्रैल महीने में दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में ही चीनी सेना के साथ भारतीय सेना के टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी ।
इस उपलब्धि से सशस्त्र बल बड़े विमानों को सैनिकों को लाने-ले जाने, रसद पहुंचाने और संचार नेटवर्क सुधारने में इस्तेमाल कर सकते हैं । यह कदम लद्दाख मैं तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है ।
भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, आज 06:54 बजे दुनिया की सबसे उंची हवाई पट्टी डीबीओ पर एक सी-130जे सुपर हरक्यूलीज उतारा गया । कमांडिंग अधिकारी ग्रुप कैप्टन तेजबीर सिंह और वील्ड वायपर्स के चालक दल के सदस्यों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अक्साई चिन इलाके में 16614 फुट की उंचाई पर स्थित डीबीओ हवाई पट्टी को छुआ ।
जारी भाषा
नननन