सुंदरगढ़ के पुलिस अधीक्षक संजीव अरोड़ा ने बताया कि राजरंगपुर पुलिस की एक टीम ने जंगल के अंदर एक अड्डे पर छापा मारा और चुनौती मिलने पर गोलियां चलायीं। पुलिस को इस अड्डे के संबंध में सूचना मिली थी। उन्हौंने बताया कि पीएलएफआई के 10 से 14 सदस्य भाग निकलने में कामयाब हो गए।
अरोड़ा ने कहा कि मुठभेड़ ज्यादा देर नहीं चली और अपराधी निकल भागे।
पुलिस ने वहां से सात देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल, 74 गोलियां, दवाइयां, मोबाइल फोन, नोटबुक आदि बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि आसपास के सभी थानों को सतर्क कर पीएलएफआई के भागे सदस्यों पर नजर रखने को कहा गया है।