भाजपा सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद द्वारा सीतामढी जिला के कमला बालिका उच्च विद्यालय के भवन मंे कई सालों से रखे गए ईवीएम को हटाए जाने की मांग को लेकर पूछे गए एक अल्पसूचित प्रश्न पर शिक्षा मंत्री पी के शाही ने कहा कि इसके लिए समय-सीमा बतलाना संभव नहीं । उनके जवाब से असंतुष्ट भाजपा और राजद सदस्यों सदन के बीचोंबीच आ गए और सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग करने लगे।
सरकार की ओर से स्पष्ट जवाब की मांग पर अडे भाजपा सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद सदन के बीचोंबीच धरना पर बैठ गए।
बैद्यनाथ का कहना था कि उक्त स्कूल में लंबे समय से ईवीएम रखने होने और उसके लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती से वहां पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पाता है।
बाद में सभापति ने कहा कि अगले वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के समय उन ईवीएम की आवश्यक्ता पडेगी और ऐसे में वहां से ईवीएम स्वयं ही हटा लिया जाएगा । उन्होंने सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर वापस जाने को कहा । इसके बाद सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर लौटे और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सकी।
भाषा अनवर
08021542 दि
नननन