बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े
अन्य समाचार शेयर बिक्री पेशकश की घोषणा एक दिन पहले कर सकती हैं कंपनियां
'

शेयर बिक्री पेशकश की घोषणा एक दिन पहले कर सकती हैं कंपनियां

PTI

- May,30 2013 11:03 PM IST

अभी तक कंपनियों को सेबी के दिशानिर्देश का अनुपालन करने के लिए ओएफएस व्यवस्था के तहत शेयरों की बिक्री की घोषणा बिक्री तिथि से कम से कम एक कारोबारी दिवस पहले करनी होती थी। लेकिन अब कंपनियां कारोबारी दिवस नहीं होने की स्थिति में रविवार को भी बिक्री पेशकश की घोषणा कर सकती हैं।

सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा, विक्रेता शेयरों की बिक्री के इरादे की घोषणा, बिक्री की पेशकश :ओएफएस: के कम से कम एक दिन पहले करेंगी।

सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों के मुताबिक, शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी निजी क्षेत्र की कंपनियों को कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सेदारी आम जनता तथा सार्वजनिक करनी होगी। सेबी के इस नियम का प्रवर्तकों को 3 जून, 2013 तक अनुपालन करना है। इस लिहाज से कंपनियों के पास नियम का अनुपालन करने के लिये कुछ ही दिन बचे हैं और इस दौरान शनिवार और रविवार भी बीच में आ रहे हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता 10 प्रतिशत तय की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को इसके लिए अगस्त, 2013 तक की समय सीमा तय की गई है।

सेबी ने इन नियमों की घोषणा जून 2010 में की थी। सूचीबद्ध कंपनियों में आम जनता और दूसरे निवेशकों की कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने का मकसद ऐसी कंपनियों में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने और देश में इक्विटी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।

भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट