लोकल सर्किल द्वारा 47,000 परिवारों के बीच कराए गए एक सर्वे के मुताबिक हर 5 परिवार में से 4 परिवार की 2022 में प्रॉपर्टी या चार पहिया वाहन खरीने की योजना नहीं है। इनमें से 78 प्रतिशत ने कहा कि आभूषण खरीदने की उनकी कोई योजना नहीं है। अगर इन सबको मिला दें तो सिर्फ 15 प्रतिशत ऐसे परिवार हैं, जो प्रॉपर्टी, कार या आभूषण खरीदने को इच्छुक हैं, इसका मतलब है कि 4 करोड़ परिवार ऐसे हैं जो बड़ा खर्च करने पर विचार कर रहे हैं। बहरहाल लोकलसर्किल के संस्थापक सचिन तापडिय़ा ने कहा कि मांग वापस लौट रही है और हर 7 में से एक परिवार चार पहिया वाहन खरीदने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन की तीसरी लहर के बावजूद व्यवधान सिर्फ अस्थाई होगा।इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के इच्छुक 6 प्रतिशत परिवार हैं, जो पेट्रोल कार खरीदने की इच्छा रखने वाले 7 प्रतिशत लोगों से थोड़ा पीछे हैं। 3 प्रतिशत डीजल कार खरीदने को इच्छुक हैं। सर्वे से पता चलता है कि बचत जमा या सोने में धन डालने के बजाय ज्यादा लोग स्टॉक और म्युचुअल फंड खरीने को इच्छुक हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि प्रतिक्रिया देने वाले सिर्फ 20 प्रतिशत लोग ही टियर 3, 4 शहरों व गांवों के हैं। कोविड के बावजूद बहुसंख्य (67 प्रतिशत) लोग अपना स्वास्थ्य बीमा यथावत रखने को इच्छुक हैं, जबकि सिर्फ 15 प्रतिशत बीमा कवरेज की राशि बढ़ाना चाहते हैं।
