अग्रणी मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स में देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक 2 करोड़ डॉलर का नया निवेश करेगा। साल 2021 में पाइन लैब्स ने कई नए निवशकों से कुल मिलाकर 60 करोड़ डॉलर जुटाए थे जबकि अमेरिका के इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड से 10 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया था। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन पाइंट ऑफ सेल में अपनी पेशकश में इजाफा करने के लिए कंपनी अब स्केलिंग प्लूरल में निवेश करने पर विचार कर रही है, जो उसका नया ऑनलाइन पेमेंट प्रॉडक्ट ब्रांड है और यह मर्चेंट्स के लिए पसंदीदा ओम्नीचैनल पार्टनर के तौर पर भी उभरी है। सिकोया कैपिटल, टेमासेक होल्डिंग्स, ऐक्टिस, पेपल और मास्टरकार्ड आदि अग्रणी वैश्विक निवेशकों के समर्थन वाली पाइन लैब्स की प्रतिस्पर्धा अन्य फिनटेक कंपनियोंं मसलन भारतपे, एमस्वाइप, पेटीएम व रेजरपे से होती है।पाइन लैब्स के सीईओ बी. अमरीश राजू ने कहा, भारतीय स्टेट बैंक का भरोसा हासिल करते हुए मुझे खुशी हो रही है और हम इस यात्रा में उनका स्वागत करते हैं जहां हम मर्चेंट्स को अबाध व सुरक्षित भुगतान अनुभव के मामले में सशक्त बना रहे हैं। पिछले एक साल में कई बड़े निवेशकों ने हमारे कारोबारी मॉडल व बढ़त की रफ्तार पर भरोसा जताया है। एसबीआई से जुड़ाव व्यक्तिगत तौर पर मुझे संतोषजनक अनुभव दे रहा है क्योंकि मैंने अपने कैरियर की शुरुआत एसबीआई को वित्तीय सेवा तकनीक बेचने से की थी। इसके अलावा पाइन लैब्स बाय नाउ पे लेटर कारोबार का विस्तार भारत व दक्षिण पूर्व एशिया में कर रही है।जून 2021 में पाइन लैब्स ने 3 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 60 करोड़ डॉलर रकम जुटाने का काम पूरा किया था। इस निवेश से कंपनी को इस साल या अगले साल के शुरू में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।
