Stock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजारEditorial: IMF की रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूतबैंकों की कमाई बढ़ी, लेकिन चुनौतियां अब भी बरकरारनई नीति-निर्माण व्यवस्था: समिति आधारित शासन का नया दौर शुरूMF डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए SEBI लाया नया इंसेंटिव स्ट्रक्चर, महिलाओं और B-30 शहरों के निवेशक लाने पर मिलेगा एक्स्ट्रा कमीशनICICI Prudential AMC IPO: इंतजार खत्म, इस दिन लॉन्च होगा आईपीओ; 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजनाअब आसानी से मिलेगा फंसा हुआ पैसा! RBI जल्द लाएगी बिना दावे वाली संपत्तियों के लिए इंटीग्रेटेड पोर्टलTCS और SAP के बीच हुई 5 साल की डील, क्लाउड और AI ऑपरेशंस पर फोकसSmall Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदेमोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंड
अन्य समाचार भारत तथा अन्य देशों मेें छाया बैंकिंग इकाइयों को दिया जाने वाला रिण बढ़ा
'

भारत तथा अन्य देशों मेें छाया बैंकिंग इकाइयों को दिया जाने वाला रिण बढ़ा

PTI

- November,15 2013 8:23 PM IST

छाया बैंकिंग व्यवस्था से आशय रिण मध्यस्थता की गतिविधियों में शामिल इकाइयों से है जो नियमित बैंकिंग प्रणाली के दायरे से बाहर रहकर काम करती हैं।

हालांकि, ताजा वित्तीय संकट यह प्रदर्शित करता है कि कुछ गैर-बैंकिंग इकाइयों की क्षमता तथा बड़े पैमाने पर लेन-देन वित्तीय स्थिरता के लिये जोखिम है।

स्विट्जरलैंड स्थित वित्तीय स्थिरता बोर्ड :एफएसबी: की रिपोर्ट के अनुसार, गैर-बैंकिंग वित्तीय मध्यस्थ :बीमा कंपनियों, पेंशन कोष तथा सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों को छोड़कर: की संपत्ति 2012 में 5,000 अरब डालर बढ़कर 71,000 डालर पर पहुंच गया।

बैंकों के लिये रिण जोखिम के संदर्भ में ब्राजील, इंडोनेशिया, भारत तथा सउदी अरब में बैंकों का छाया बैंकिंग इकाइयों को रिण बढ़ा है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत, तुर्की, इंडोनेशिया, अर्जेंटीना, रूस तथा सउदी अरब में गैर-बैंकिंग वित्तीय गतिविधियां 2012 के अंत में उनके सकल घरेलू उत्पाद का 20 प्रतिशत से नीचे रहा।

भाषा

संबंधित पोस्ट