बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / January 02, 2022 | | | | |
जनवरी सीरीज में एकीकृत होगा निफ्टी
दिसंबर एक्सपायरी सीरीज में 1.9 फीसदी के नुकसान के साथ निफ्टी-50 बंद हुआ। अगर यह अल्पावधि में 17,350 और आगामी सत्रों में 17,100 (100 डीएमए) के ऊपर रहता है तो इस इंडेक्स में कोई गंभीर गिरावट नहीं आएगी। यह कहना है विश्लेषकोंं का। एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के नोट में कहा गया है, अगर बाजार में गिरावट आती है तो यह निफ्टी-50 को अल्पावधि में 16,400 की ओर ले जा सकती है। मध्यम अवधि में प्रतिरोध का स्तर 17,800 से 17,950 है। हमें उम्मीद है कि इंडेक्स
एकीकृत होगा और सीमित दायरे में कारोबार करेगा, वहीं क्लाइंटोंं के वर्चस्व वाले मिडकैप व स्मॉलकैप क्षेत्र में गतिविधियां जारी रहेंगी। ऐश्ली कुटिन्हो
अग्रणी भारतीय एमएफ की परिसंपत्तियों पर विदेशी फंड हाउस की नजर
भारतीय परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग से पिछले कुछ वर्षों में कई विदेशी फंड हाउस ने निकासी की है। हालांकि यह रुख पलट सकता है। एलऐंडटी म्युचुअल फंड का एचएसबीसी एमएफ की तरफ से हालिया अधिग्रहण के बाद मध्य आकार के एक अन्य विदेशी फंड हाउस की नजर देश में अधिग्रहण पर है। उद्योग के एक सूत्र ने कहा, बातचीत अभी प्रारंभिक दौर में है और विदेशी फंड हाउस वैसी एएमसी को खरीदना चाहता है, जिसकी बिक्री हो रही हो। उसकी नजर देश में मध्यम आकार की कंपनी पर है, जहां डेट व इक्विटी फंडों का मिश्रण हो। चिराग मडिया
एयर कूलर निर्माताओं के शेयरों में हो सकता है इजाफा
जीएसटी का क्रियान्वयन, कोविड के कारण वर्क फ्रॉम होम का चलन और ब्रांडेड उत्पादों को लेकर उपभोक्ताओं की प्राथमिकता ने एयर कूलर कारोबार में संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी में इजाफा किया है। इसके अतिरिक्त कम लागत, शुष्क वातावरण वाले क्षेत्र में इसकी प्रभावोत्पाकदता और पर्यावरण अनुकूल होने के कारण एयर कूलर को आगे बढऩे में मदद मिली है जबकि एयर कंडीशनर की मांग भी बढ़ रही है। सिम्फनी, हैवेल्स इंडिया, क्रॉम्पटन ग्रीव्स और बजाज इलेक्ट्रिकल्स को इसका लाभ मिल सकता है। सुंदर सेतुरामन
|